- अभी भी मिल पर किसानों का 10748.10 करोड़ बकाया

LAKSAR (JNN) : लक्सर शुगर मिल ने किसानों को क्9.ब्9 करोड़ रूपये का भुगतान किया है। मिल द्वारा अभी तक किसानों का भ्7 फीसदी भुगतान किया जा चुका है।

केंद्र ने दिया था म् हजार करोड़

केन्द्र सरकार द्वारा चीनी मिलों को भुगतान के लिए छह हजार करोड़ का पैकेज देने के बाद अब मिलों द्वारा भी किसानों के भुगतान में तेजी दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। सैटरडे को लक्सर शुगर मिल द्वारा किसानों को क्9.ब्9 करोड़ का भुगतान कर दिया गया। सैटरडे को किये गये भुगतान के बाद मिल द्वारा ख्8 फरवरी तक खरीदे गये गन्ने का भुगतान किया जा चुका है। अभी तक मिल द्वारा क्फ्9ब्क्.क्क् लाख का भुगतान किया जा चुका है। हालांकि मिल पर अभी भी किसानों का क्07ब्8.क्0 लाख का भुगतान बकाया है। मिल के गन्ना प्रबंधक केके सिंह ने बताया कि मिल द्वारा भ्7 फीसदी भुगतान किया जा चुका है। खराब वित्तीय स्थिति के बावजूद किसानों को शीघ्र भुगतान के प्रयास किये जा रहे है।