पहले सोचिये, फिर करिये वोट

वोट डालने से पहले अपनी फेवरेट पॉलिटिकल पार्टी, रिलेशन, दोस्ती-यारी और जाति-धर्म से ऊपर उठ कर सोचिये। क्योंकि शायद यहीं पर आप गलती करेंगे और फिर पांच सालों तक आपको पछताने के अलावा कुछ हाथ नहीं लगने वाला। अपने दिमाग से आप कुछ स्केल्स पर कैंडिडेट्स को जज करिये। आप खुद ही महसूस करेंगे कि कौन आपके लिए, आपके वॉर्ड के लिए और आपके शहर के लिए बेस्ट है। वो जीतेगा या हारेगा, इसकी चिंता किये बिना वोट करिये। ताकि बाद में आपको खुद के सामने शर्म महसूस न हो।

ऐसे को चुनें तो बेहतर

= जो कैंडिडेट पढ़ा-लिखा हो और अच्छी इमेज वाला हो।

= जो वक्त पडऩे पर लोगों की नि:स्वार्थ मदद करता हो।

= जो पॉलिटिकली भी थोड़ा मजबूत और पकड़ वाला हो।

= जिसके प्लैन्स और वायदों में आपको नयी सोच नजर आई हो।

= जो क्रिमिनल बैकग्राउंड का बिलकुल भी न हो।

= जिसने अचानक बहुत सम्पत्ति न हासिल की हो।

= जिसके ऊपर कभी गंभीर तरह के आरोप न लगे हों।

= जो मिलनसार और आसानी से उपलब्ध रहता हो।

= जिसके पास संघर्षों का कुछ पिछला इतिहास हो।

= जो पॉलिटिक्स को पेशे के तौर पर इस्तेमाल न करता हो।