-केन्या टर्की में चल रही प्रतियोगिता के फाइनल में फ्रांस के खिलाड़ी से मिली नजदीकी हार

ALLAHABAD: इलाहाबाद के डीएम सुहास एलवाई ने केन्या टर्की में खेले जा रहे इंटरनेशनल पैराबैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतकर एक बार शहर का नाम रौशन किया है। उन्हें फाइनल में विश्व में प्रथम वरीयता प्राप्त फ्रांस के खिलाड़ी से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। इसके पहले उन्होंने सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी सुकांत कदम को 21-10 और 21-18 के अंतर से पराजित किया था।

खुशी की लहर

केन्या टर्की में ग्रुप डी में बीडब्ल्यूएफ द्वारा टर्कीस्ट अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन का आयोजन 9 से 13 मई के बीच किया गया। इसमें डीएम सुहास ने लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। यहां पर सुकांत कदम को हराने के बाद उनका सामना फ्रांस के खिलाड़ी से हुआ। इसमें उन्हें रविवार को हार का सामना करना पड़ा। सॉफ्टवेयर इंजीनियर से आईएएस बने सुहास एलवाई ने 2016 में बीजिंग में हुई एशियन पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में परचम लहराया था। उन्होंने फाइनल में इंडोनेशिया के हरे सुशांतो को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।