15 साल का किटटू और 13 साल की आरती (बदला नाम) ने पटना कॉलेज कैंपस में एक-दूसरे के साथ समय बिताया, लेकिन करीब ढाई बजे दोनों ने जहर खा लिया। किट्टू टेंथ पासआउट है, जबकि आरती आठवीं की स्टूडेंट थी। आरती जहां रामपुर रोड मुसल्लहपुर में रहती थी। वहीं किट्टू का घर सायंस कॉलेज के सामने वाले मुहल्ले में है.

दोस्त उठाकर लाए
किट्टू और आरती ने वैलेंटाइन डे पर एक दूसरे से मिलने का समय तय किया था। उनके साथ कई और दोस्त थे जो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आये थे। दोनों अलग बैठे थे, लेकिन जब उनकी तबीयत बिगडऩे लगी तो दोस्तों का ध्यान गया। किट्टू के भाई पुतुल ने बताया कि किट्टू के दोस्त तो उसे घर की दुकान पर लेकर चले आए थे। पर, पुतुल दुकान में ही बैठा था। सो किट्टू को लेकर पहले वो एक निजी नर्सिंग होम गये। उसके बाद उसे पीएमसीएच लेकर भागे। उधर आरती को उसका भाई पीएमसीएच लेकर आया था।

आखिर, कैसे बढ़ी नजदीकी?
किट्टू राजेन्द्र नगर इलाके के एक स्कूल का स्टूडेंट रहा है, जबकि आरती बीएम दास रोड स्थित एक फेमस स्कूल में पढ़ती थी। किट्टू के घरवालों का कहना है कि वे कैसे एक-दूसरे के इतने नजदीक आये इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। वैसे पुलिस की मानें तो आरती अपने मामा के घर रहकर पढाई करती थी। पीरबहोर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घरवालों के परेशान होने से देर रात तक पुलिस बयान नहीं ले सकी थी.