- कैंट थाना क्षेत्र की आजाद कॉलोनी में किशोरी ने 18 नवंबर को कर लिया था सुसाइड

- नाबालिग समेत दो पर किशोरी की आपत्तिजनक फोटो मोबाइल में खींचकर ब्लैकमेल करने का आरोप

देहरादून,

कैंट थाना इलाके की आजाद कॉलोनी में किशोरी द्वारा बीते 18 नवंबर को की गई खुदकुशी के मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर आरोपी के नाबालिग पाए जाने पर उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे हरिद्वार स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। नाबालिग समेत दो पर किशोरी की आपत्तिजनक फोटो मोबाइल से खींचकर ब्लैकमेल करने का आरोप है। एक आरोपी अभी फरार है।

लड़के से हुई थी दोस्ती

छात्रा का परिवार मूलरूप से हरिद्वार के ज्वालापुर एरिया का रहने वाला था, लेकिन वह बचपन से ही परिवार के साथ आजाद कॉलोनी में नाना-नानी के घर रह रही थी। जांच के दौरान पता चला कि किशोरी की घटना के छह-सात महीने पहले से मोहल्ले के ही एक लड़के से दोस्ती हो गई थी। इस दौरान नाबालिग अपने एक साथी जुबेर के साथ किशोरी को कहीं घुमाने ले गया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें मोबाइल से खींच लीं। किशोरी को जब इस बात का पता चला तो वह फोटो डिलीट करने को कहने लगी, लेकिन जुबेर और नाबालिग उसे ब्लैकमेल करने लगे। माना जा रहा है कि इसी के चलते किशोरी ने समाज में बदनामी होने के डर से खुदकुशी कर ली।