कार बम का किया इस्तेमाल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल नए साल के पहले ही दिन शुक्रवार को शक्तिशाली धमाके से दहल उठी। फिदायीन हमलावर ने विस्फोटक लदी कार को उड़ाकर घटना को अंजाम दिया। हमलावर के निशाने पर एक फ्रेंच रेस्तरां था। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हादसे में दो लोगों के मरने की खबर है। पहले सूचना मिली थी कि चार लोग इस हादसे में घायल हुए हैं।

काबुल में प्रसिद्ध है ये फ्रेंच रेस्त्रां
विदेशी दूतावासों और सरकारी इमारतों वाले इलाके के करीब स्थित ले जार्दिन रेस्तरां विदेशी लोगों में काफी लोकप्रिय है। यह काबुल के उन चुनिंदा जगहों में शामिल है जहां विदेशी राजनयिक भी आते रहते हैं। काबुल के आपराधिक जांच विभाग के प्रमुख फरीदून ओबैदी ने बताया कि रेस्तरां को निशाना बनाकर किए गए हमले में कम से कम चार लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि जोरदार धमाके के बाद इमारत में आग लग गई। 

Car bomber attack French restaurant in Kabul

दो मौतों की पुष्टि
वैसे तो तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट कर धमाके में कई विदेशी नागरिकों के मारे जाने का दावा किया है, लेकिन अभी तक दो लोगों के मरने की ही पुष्टि हुई है। यह हमला शांति वार्ता फिर से शुरू करने के लिए अफगान सरकार और तालिबान के तैयार होने के बाद किया गया है। गुरुवार को अफगानिस्तान ने 11 जनवरी से पाकिस्तान में चार पक्षीय शांति वार्ता शुरू होने की घोषणा की थी। हाल के दिनों में काबुल में विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर कई हमले किए गए है। दिसंबर में स्पेन दूतावास से सटे एक गेस्ट हाउस को तालिबान ने निशाना बनाया था। इस हमले में स्पेन के दो पुलिसकर्मी सहित छह लोग मारे गए थे।

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk