किसान पर था 23 लाख का कृषि ऋण

दो महीने में तीन किसानों ने की आत्महत्या, एक की हार्ट अटैक से हुई मौत

US NAGAR: कर्ज में डूबे एक और किसान ने सुसाइड कर लिया। प्रदेश में दो महीने के अंदर कर्ज में डूबे चार किसानों की मौत हो चुकी है, इसमें से तीन ने आत्महत्या की, जबकि एक किसान की हार्ट-अटैक से मौत हुई।

रिकवरी नोटिस से परेशान था किसान

ऊधमसिंहनगर के ग्राम बांसखेड़ी निवासी बलविंदर सिंह (फ्9) पुत्र मलूक सिंह ने बुधवार सुबह घर पर ही जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन आनन-फानन में उसे बाजपुर के निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जवाब दे दिया। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए रुद्रपुर ले जा रहे थे, लेकिन बलविंदर ने रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजन बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इस बीच लोगों को पता चला कि बलविंदर ने यह कदम पंजाब नेशनल बैंक की ओर से जारी लगभग साढ़े सात लाख की रिकवरी के नोटिस से परेशान होकर उठाया है तो आक्रोशित हो उठे। इसके बाद किसान के बड़े भाई कुलदीप ने मामले की तहरीर बेरिया दौलत पुलिस चौकी व थाना केलाखेड़ा में दी। करीब दो बजे घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। बेरिया दौलत चौकी प्रभारी उमराव सिंह दानू ने बताया कि मामले की तहरीर प्राप्त हो गई है और इसके आधार पर जांच की जा रही है।