-केस खत्म होने के डर से किया सुसाइड

BAREILLY: होम्योपैथिक डॉक्टर रविंद्र सक्सेना के सुसाइड मामले में आईजी डीके ठाकुर ने रिपोर्ट तलब कर ली है। सुसाइड के बाद एसएसपी के आदेश पर क्राइम ब्रांच हरकत में आ गई है। रविंद्र के भाई मोहित सक्सेना के मर्डर केस में जल्द ही विधिक राय और अधिकारियों से राय के बाद केस को फाइनल कर दिया जाएगा। वहीं आशंका है कि रविंद्र ने भाई के केस में फाइनल रिपोर्ट लगने के डर से सुसाइड किया है, क्योंकि दो दिन पहले उसके पास पुलिस का फोन भी आया था। मोहित सक्सेना मर्डर केस की जांच में आया है कि विसरा रिपोर्ट में जो जहर आया है, वह सल्फास में होता है और सल्फास कोई जबरदस्ती नहीं खिला सकता है। माना जा रहा है कि मामले में पुलिस आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर फाइलन रिपोर्ट लगा सकती है।

8 विवेचक बदले जा चुके हैं

रविंद्र सक्सेना तीन वर्ष से भाई मोहित सक्सेना के हत्यारोपियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहे थे। अब तक इस केस में 8 विवेचक बदले जा चुके हैं। पहले विसरा रिपोर्ट के इंतजार में केस पेंडिंग रहा था। फिर विसरा रिपोर्ट में जहर आने पर किला नदी के पानी को जहरीला बता दिया गया था। उसके बाद नदी का पानी जहरीला नहीं आया लेकिन फिर भी केस पेंडिंग में डाला गया। मौजूदा समय में श्री कांत राय केस की जांच कर रहे हैं, उन्हें 15 दिन पहले ही विवेचना मिली है। इससे पहले इंस्पेक्टर कृष्ण मुरारी दोहरे के पास जांच थी लेकिन उनके पास भी विवेचना सिर्फ 1 महीने रही फिर उनका ट्रांसफर हो गया था।