-प्रेमनगर में सिक्योरिटी गार्ड ने फंदे से लटककर दी जान

BAREILLY: मुझे मेरे बेटे का पोस्टमार्टम नहीं कराना है। यदि शव को हाथ लगाया तो वह खुद को चाकू मारकर जान दे देगी। जी हां कुछ यही स्थिति पुलिस के सामने आयी, जब पुलिस सुसाइड केस की सूचना पर कानूनगोयान एरिया में पहुंची थी। युवक ने नई नौकरी न मिलने से हताश होकर जान दे थी। उसके बाद से मां उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहती थी। हालांकि पुलिस ने युवक के पिता को समझाकर मां को शव से अलग किया और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि अभी सुसाइड का असली कारण नहीं पता चल सका है।


20 दिन से नहीं था ड्यूटी पर

मृतक की पहचान जोशी टोला कानून गोयान निवासी 28 वर्षीय धीरज शर्मा के रूप में हुई है। उसके पिता राजकुमार है। राजकुमार आरयू में सिक्योरिटी गार्ड हैं। बेटा किसी प्राइवेट फर्म में काम करता था। बीते 20 दिनों से वह ड्यूटी पर नहीं जा रहा था। वह नई जॉब को लेकर टेंशन में रहता था। वेडनसडे रात उसने पंखे से लटककर जान दे दी। उसने गले में साड़ी का फंदा लगाया था। परिजनों ने जैसे ही उसे फंदे पर लटका देखा तो वह उसे उतारकर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में लेकर गए लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ सिटी वन कुलदीप कुमार व एसएचओ बलबीर सिंह बग्गा मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।