मां-बाप का दूर रहना उसे गवारा नहीं था। वो इस बात को लेकर टेंशन में थी। उसकी उम्र 13 साल के आस-पास रही होगी। वह कार्मेल जूनियर कॉलेज के क्लास सीक्स की स्टूडेंट थी। इस बात का उसकी दिमाग पर इतना ज्यादा असर पड़ा कि उसने फांसी लगाकर हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया। जुस्को की एचआर मैनेजर जूही मिश्रा की बेटी आशी मिश्रा ने फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही जुस्को महकमे में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद  आशी को टाटा मेन हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे डेड डिक्लियर कर दिया।


सुबह से नॉर्मल थी आशी
घटना थर्सडे की इवनिंग 4.30 बजे की है। आशी ने रोज की तरह अपने डेली रूटीन के कार्य निपटाए। घरवालों के मुताबिक वह सुबह से नॉर्मल थी.  दोपहर में खाना खाकर वह अपने कमरे में चली गयी। उस वक्त आशी की मां जूही मिश्रा ड्यूटी पर थी। आशी कारमेल जूनियनर कॉलेज में क्लास 6 की स्टूडेंट थी। खाना खाने के बाद वह अपने कमरे तो गई, लेकिन बाहर नहीं निकली। इस कारण किसी को घटना के बारे में कुछ पता नहीं चल सका।

बंद था दरवाजा
इवनिंग में जब मेड उनके घर पहुंची तो देखा कि आशी के कमरे का दरवाजा बंद है। उसने काफी नॉक किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उसने आस-पास के लोगों की हेल्प से दरवाजा खोला तो पाया कि आशी फांसी पर लटकी हुई है। आशी की मां जूही मिश्रा को इंफार्म किया गया, जो उस वक्त ड्यूटी पर थीं। वे घर पहुंची और आशी को टाटा मेन हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टर्स ने उसे डेड डिक्लीयर कर दिया.  घटना की सूचना मिलते ही जुस्को के एमडी मनीष शर्मा, जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा, जुस्को के स्पोक्सपर्सन राजेश राजन, टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट रघुनाथ पांडेय, शक्ति शर्मा के अलावा एसएसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी टीएमएच पहुंचे व घटना की जानकारी ली। अपनी बेटी के सुसाईड करने की घटना से जूही मिश्रा शॉक्ड हैैं.  उनकी 3 साल की एक और बेटी है।

टेंशन में रहती थी आशी
आशी के सुसाईड करने के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है। हालांकि जूही मिश्रा को जानने वालों का कहना है  कि वे अपने हसबैैंड से अलग रहती है। उनके हसबैैंड लंबे समय से अलग पटना में रहते हैैं। माता-पिता के अलग-अलग रहने के कारण आशी टेंशन में थी और डिप्रेशन  में आकर सुसाईड कर लिया।