- विवाहिता ने तीन मासूम बच्चों को गंगनहर में फेंकने के बाद खुद भी लगाई छलांग

- गंगनहर में डूबने से तीनों बच्चों की हुई मौत, विवाहिता को घायल हालात में अस्पताल में कराया गया भर्ती

ROORKEE: विवाहिता ने तीन मासूमों को गंगनहर में फेंकने के बाद खुद भी छलांग लगा दी। स्थानीय तैराकों ने चारों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों बच्चे दम तोड़ चुके थे। विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक छानबीन में मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा प्रतीत होना सामने आ रहा है।

पारिवारिक कलह से जुड़ा मामला

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार शाम एक महिला अपने तीन बच्चों को लेकर गंगनहर के गणेशपुर पुल पर पहुंची। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, महिला ने एक-एक करके तीनों बच्चों को गंगनहर में फेंक दिया और इसके बाद खुद भी छलांग लगा दी। तभी वहां नहा रहे कुछ तैराकों ने बामुश्किल महिला और बच्चों को गंगनहर से बाहर निकाला। उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि महिला ने अपना नाम फरजाना (ख्भ्) पत्नी अरशद निवासी सिरचंदी, थाना-भगवानपुर बताया। दम तोड़ने वाले बच्चों सुहाना (ब्), आमिर (ख् ) एवं आहद (छह माह) शामिल हैं। महिला का पति अरशद पेशे से कबाड़ी का काम करता है और फिलहाल टिहरी में रह रहा है। कोतवाल के अनुसार फरजाना ने पूछताछ में बताया कि सुबह उसका किसी बात को लेकर अपनी सास से विवाद हुआ था। इसी बात से परेशान होकर वह तीनों बच्चों के साथ रुड़की आई थी। वह बच्चों के साथ ही खुद की जिंदगी खत्म करने के इरादे से गंगनहर में कूदी थी।