- मौत की सूचना के बाद परिवार में मचा हाहाकार, ग्राम प्रधान के पास आई थी सूचना।

BAREILLY:

दहेज को लेकर परिवार वालों के ताड़ना से परेशान होकर महिल ने पंखे से फंदा लगा कर जान दे दी। शादी के कुछ महीने बाद ही उसकी सास और पति ने चार पहिया गाड़ी और रुपए की डिमांड करने लगे। उन्होंने महिला को खाना देना बंद कर दिया और उसे टॉचर करने लगे। इन सब से परेशान महिला ने वेडनसडे शाम पंखे में फंदा लगाकर जान दे दी। उत्तराखंड के किछा निवासी परविन्दर कौर की शादी बहेड़ी के मनकरा फरदिया में 7 साल पहले हुई थी। आरोप है कि जब से शादी हुई है ससुराल वाले उसे तब से परेशान कर रहे थे। तनाव में आकर उसने अपनी जान दे दी।

ड्रग्स का आदती था पति

मृतका परविन्दर के परिजनों ने बताया कि उसका पति रंजीत सिंह एक ट्रक ड्राइवर है। जब शादी की तो पता नहीं था कि वह नशा करता है। यहां तक की ड्रग्स भी लेता है। मृतका के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि बेटी की मौत के बाद ससुराल वालों ने उनको कोई सूचना नहीं दी। गांव के प्रधान ने उनके गांव के प्रधान को फोन किया तो पता चला। जब वहां पहुंचे तो पता चला कि पुलिस के आने से पहले ही ससुराल वालों ने उसकी बॉडी को पंखे से उतार लिया था।