जागरण कर्मयोगी क्रिकेट लीग में उपविजेता रहा नैनी सुलेमसरांय के सूरज मैन ऑफ द मैच व नैनी के बच्चा यादव रहे मैन ऑफ द सीरीज >allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: शहर स्थित एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के मैदान पर रविवार को खेले गए जागरण कर्मयोगी क्रिकेट लीग (जेसीसीएल) का फाइलन मुकाबला सुलेमसरांय के नाम रहा। नैनी सेंटर को 20 रन से पराजित करके सुलेमसरांय ने खिताब अपने नाम किया। इस बीच मैच देख खिलाडि़यों में खासा उत्साह रहा। काफी रोमांचक रहे मुकाबले सुलेमसरांय ने निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट पर 72 रन बनाए। जवाब में उतरी नैनी की टीम 10 ओवर में 52 रन पर आउट हो गई। सुलेमसरांय की टीम की जीत में सूरज का प्रदर्शन शानदार रहा। सूरज ने 22 रन तो टीम को दिए ही, तीन विकेट भी झटके। इसके पूर्व खेले गए पहले सेमीफाइनल में नैनी ने तेलियरगंज को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। तेलियरगंज ने निर्धारित आठ ओवर में छह विकेट पर 86 रन बनाए। जवाब में नैनी ने बिना किसी नुकसान के 89 रन बनाकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में सुलेमसरांय ने दैनिक जागरण को आठ विकेट से पराजित किया। दैनिक जागरण ने आठ ओवर में पांच विकेट पर 64 रन बनाए। सुलेमसरांय ने छह ओवर में दो विकेट खोकर 66 रन बना कर फाइनल में आरक्षित की। सुलेमसरांय के सूरज को मैन ऑफ द मैच और नैनी के बच्चा यादव को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इस दो दिवसीय क्रिकेट की कमेंट्री विजय यादव व मो। अहमद ने की। अंपायर की भूमिका अलंकार दुबे और जतिन दुबे ने निभाई। अशोक कुमार और अनु विश्वकर्मा ने स्को¨रग की। मुख्य अतिथि बिजनेसमैन योगेश गोयल, दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी जगदीश जोशी और डीजीएम मनीष चतुर्वेदी ने खिलाडि़यों व कर्मयोगियों की मेधावी बेटियों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर हॉकर लीडर नैनी निवासी मो। अहमद, समेत जागरण परिवार के लोग मौजूद रहे। विजेता टीम सुलेमसरांय के कप्तान रावेंद्र मिश्रा ने कहा कि यह जीत टीम के हर प्लेयर की मेहनत का परिणाम है। उपविजेता टीम नैनी के कप्तान रंजीत केसरवानी ने कहा कि टीम फाइनल मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई। सराहनीय है दैनिक जागरण का प्रयास पुरस्कार वितरण समारोह में बिजनेसमैन योगेश गोयल ने कहा कि दैनिक जागरण द्वारा अपने कर्मयोगियों के लिए आयोजित की गई क्रिकेट प्रतियोगिता एक सराहनीय प्रयास है। ऐसे आयोजनों से कर्मियों का हौसला बढ़ता है। दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी जगदीश जोशी ने कहा कि कामकाज के साथ खेलकूद से काम करने की क्षमता में वृद्धि होती है। पुरस्कार से कुछ नया करने की भावना जागृत होती है। डीजीएम मनीष चतुर्वेदी ने कहा कि जागरण कर्मयोगी क्रिकेट लीग को सभी लोगों ने सराहा है। दैनिक जागरण परिवार ऐसे ही नए कीर्तिमान स्थापित करे, इसके लिए नियमित नए प्रयास किए जाते रहेंगे। कर्मयोगी क्रिकेट लीग सालभर में तीन-चार कराने पर विचार किया जाएगा। योगेश गोयल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को शू गिफ्ट करने की घोषणा भी की। तोहफा पा कर चहक उठीं बेटियां जागरण कर्मयोगी क्रिकेट लीग के समापन अवसर पर कर्मयोगियों की 12 मेधावी छात्राओं को प्रशस्त्रि-पत्र और 21 सौ रुपये का पुरस्कार दिया गया। मेधावी छात्राओं ने कहा कि दैनिक जागरण ने उन्हें अनमोल तोहफा दिया है। जागरण कर्मयोगी विमल शर्मा की बेटी स्नेहा शर्मा ने कहाकि कई महीने पहले उसने अच्छे अंक प्राप्त किए थे। कर्मयोगी अनिल केसरवानी की बेटी मुस्कान ने कहा कि आज जो सम्मान मिला, इसके बारे में सोचा नहीं था। रमेश चंद्र जायसवाल की बेटी अदिति जायसवाल, संदीप सेन की बेटी सालोनी और महेश कुमार गुप्ता की बेटी साक्षी गुप्ता ने कहा कि ऐसा लग रहा है मानो सपने पूरे हो गए हों। राजेंद्र प्रसाद निषाद की बेटी शारदा निषाद, अनिल केसरवानी की बेटी शिवानी और अजय शर्मा की बेटी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि उनको सम्मान मिलने से उनके परिजनों को एक नई प्रेरणा मिली है। विजय शर्मा की बेटी प्राची शर्मा, बच्चा लाल साहू की बेटी शिवानी साहू, संजीव पाल की बेटी सौम्या पाल और संतोष कुमार जायसवाल की बेटी रिशिका जायसवाल ने कहा कि कुछ अच्छा करने पर शाबाशी और पुरस्कार मिलता है तो उनमें नई ऊर्जा आती है।