सुनील ने दागे दो गोल
भारत ने पाकिस्तान को 25वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में 5-1 के बड़े अंतर से हरा दिया । इस जीत के साथ ही भारत के पदक जीतने की उम्मीदें भी कायम हैं। भारत की तरफ से मनप्रीत, तलविंदर और रूपिंदर पाल ने एक-एक जबकि एसवी सुनील ने दो गोल किए। इस जीत के साथ अब भारत दूसरे नंबर पर आ गया है।

पाक पर रहे हावी
इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम पूरे समय पाकिस्तान पर हावी रहा। मनप्रीत सिंह ने चौथे ही मिनट में बाएं ओर से रिवर्स हिट पर गोल दागकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। सातवें मिनट में मोहम्मद इरफान ने पेनल्टी कॉर्नर पर जबर्दस्त प्रहार करके पाक को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। दसवें मिनट में एसवी सुनील ने गोल करके टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। इसके बाद 41वें मिनट में सुनील ने मैच का दूसरा गोल करते हुए टीम को 3-1 की अहम बढ़त दिलाई। 49वें मिनट में तलविंदर ने भारत को लिए चौथा गोल किया और भारत की बढ़त 4-1 हो गई। खेल के अंतिम क्षणों में भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला। इसका फायदा उठाते हुए रूपिंदर पाल ने भारत को 5-1 की बढ़त दिलाई। भारत का अगला मैच मौजूदा चैंपियन न्यूजीलैंड से होगा।

inextlive from Sports News Desk