-लखनऊ से लौटने के बाद भाई अनीस बेग और समर्थकों के साथ पहुंचे

-जिलाध्यक्ष से गले मिले और बोले बताएं पार्टी के लिए क्या सहयोग करूं

BAREILLY: सपा में सुल्तान बेग की वापसी को लेकर चली आ रही सभी अटकलों पर लगभग विराम लग चुका है। वेडनेसडे को सुल्तान बेग लखनऊ से वापस लौटकर अपने भाई अनीस बेग और समर्थकों के साथ सपा पार्टी कार्यालय पर पहुंचे। यहां पर सपा जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव, महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, प्रमोद बिष्ट, हैदर अली समेत कई नेताओं की मौजूदगी में उनका जोरदार स्वागत हुआ। जिलाध्यक्ष ने उन्हें गले भी लगाया, लेकिन जिलाध्यक्ष बोले कि जो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला होगा वह मान्य होगा। पार्टी अध्यक्ष ने उप चुनाव के बाद 10 मार्च को लखनऊ में बरेली के सभी पार्टी के नेताओं को बुलाया है। उसी में आगे का निर्णय ि1लया जाएगा।

कोर्ट से सभी केस हो चुके हैं समाप्त

बता दें कि सुल्तान बेग की सपा में वापसी को लेकर खींचतान चल रही थी। पूर्व विधायक शहजिल इस्लाम, साबिर इस्लाम और हाजी गुड्डू ने उनकी सपा में ज्वाइनिंग का विरोध किया गया था, जिसके बाद उनकी बरेली में ज्वाइनिंग की बात सामने आयी थी। इसी के चलते वह सपा कार्यालय पहुंचे। सुल्तान बेग ने मीडिया के सवालों पर कहा कि वह पहले भी पार्टी से जुड़े हुए थे। बसपा की सरकार में उनपर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए थे, जो अब सभी कोर्ट से खत्म हो चुके हैं। वह पार्टी के लिए दोबारा काम करना चाहते हैं। इसी के चलते वह पार्टी कार्यालय में पहुंचे और जिलाध्यक्ष से पूछा कि वह पार्टी के लिए क्या काम कर सकते हैं। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी मुझे पार्टी के लिए काम करने और पार्टी को सहयोग करने के लिए कहा था। शुभलेश यादव ने भी कहा कि उनके खिलाफ चल रहे मामले खत्म हो चुके हैं।