13 हजार करोड़ रुपये की पेशकश
ब्रुनेई की एक निवेश फर्म ने इन तीन होटलों के लिये 2.2 अरब डॉलर (लगभग 13,000 करोड़ रुपये) देने की पेशकश की है. ये होटल भारतीय समूह सहारा की संपत्ति है. बताया जाता है कि एक भारतीय साइरस पूनावाला ने भी इन होटलों को खरीदने की इच्छा जताई है, लेकिन वह सिर्फ लंदन वाला होटल खरदने को इच्छुक हैं. आपको बता दें कि सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत रॉय सहारा कुछ समय से इन होटलों के लिये खरीदार ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं. वह पिछले 5 महीने से जेल में बंद हैं. वह जब तक अपने निवेशकों के पैसे वापस नहीं कर देते तब तक उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा.

अगले महीने होगी डील
सहारा के इन होटलों की डीलिंग के लिये ब्रुनेई के अधिकारियों ने सहारा के प्रतिनिधियों से लंबी बातचीत की है. इस बातचीत से पता चलता है कि अगले महीने उनके बीच करार हो जायेगा. गौरतलब है कि ब्रुनेई के सुल्तान के पास कई लग्जरी होटल हैं, लेकिन वहां कडे इस्लामी कानून लागू कर देने के कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है और इसलिये वे कुछ ऐसे होटल खरीदना चाह रहे थे जिनसे कुछ फायदा मिले. ब्रुनेई भी अन्य अरब देशों की तरह कच्चे तेल से भरपूर राष्ट्र हैं और वहां के सुल्तान एक समय दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गिने जाते थे. 

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk