- इंटरलॉकिंग वर्क के चलते कई ट्रेंस का बदला रूट, पैसेंजर्स को हुई प्रॉब्लम

VARANASI

वाराणसी-सुल्तानपुर रूट दस मार्च से सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया। इस रेल खंड पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते लगभग डेढ़ दर्जन प्रमुख ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया है। इससे जौनपुर समेत अन्य नजदीकी स्टेशन पर जाने वाले यात्री बनारस में ही उतरकर अपने गंतव्य के लिए बस सहित अपने निजी वाहनों से घर गए।

क्7 मार्च तक चलेगा काम

मुख्यालय से आए निर्देश के मुताबिक इस रेल खंड पर संचालित होने वाली गाडि़यां क्0 से क्7 मार्च तक अन्य रूट से चलाई जाएंगी। इस दौरान ट्रेन नंबर क्फ्0ब्9/क्फ्0भ्0 हावड़ा से अमृतसर के बीच चलने वाली अमृतसर एक्सप्रेस, क्9फ्क्फ् इंदौर-पटना एक्सप्रेस, क्फ्ख्ब्0 कोटा-पटना एक्सप्रेस,क्फ्ब्क्ब् फरक्का एक्सप्रेस, क्फ्ब्क्फ् अप फरक्का एक्सप्रेस, क्ब्0क्भ् एवं क्ब्007 सद्भावना एक्सप्रेस, क्ख्फ्फ्क् हावड़ा से जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस वाया फैजाबाद होकर चलायी गयी। इसी क्रम में क्ख्ख्फ्8 बेगमपुरा एक्सप्रेस, क्ख्फ्ख्8 उपासना एक्सप्रेस, क्ख्फ्70 हरिद्वार से हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस, क्ख्ख्फ्7 बेगमपुरा एक्सप्रेस, क्फ्ख्भ्म् चंडीगढ़-पटना एक्सप्रेस, क्ब्भ्ख्ब् हरिहर एक्सप्रेस, क्ख्फ्9क् अप श्रमजीवी एक्सप्रेस वाया प्रतापगढ़ होकर लखनऊ गयीं।

कॉशन पर राजधानी

नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस को उसी रूट पर कालिंग काशन यानी धीमी गति से चलीं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि दोहरीकरण कार्य के कारण कुछ ट्रेंस के रूट में बदलाव किए गए हैं। कार्य पूरा होते ही ट्रेंस अपने निर्धारित रूट से चलने लगेंगी।