आई फॉलोअप

-हिंदपीढ़ी स्थित जन्नत एन्क्लेव फ्लैट में मिली थी लाश

-महिला मित्र नुरेशा खातून को हिरासत में लेकर हो रही थी पूछताछ

RANCHI: हिंदपीढ़ी स्थित जन्नत एन्क्लेव के फ्लैट नंबर क् बी में सुमित घोष उर्फ अब्दुल सामी हत्याकांड की वजह पैसे की लेन-देन होने की आशंका है। मामले में पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। पुलिस का माना है कि चूंकि सुमित घोष की महिला मित्र नुरेशा खातून उसके ऑफिस में काम करती थी। इसी दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने एक साथ रहने का फैसला कर लिया।

पैसे का किया था तगादा

सूत्र बतातें हैं कि सुमित घोष ने इस दौरान नुरेशा खातून के कहने पर किसी को पैसे दिए थे। जब सुमित घोष पूरी तरह से कर्ज में डूब गया तो उसने उनलोगों से पैसे का तकादा किया था। पैसे किसे दिए गए थे। इस बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।

महिला मित्र को जेल

सुमित घोष की हत्या मामले को लेकर पुलिस ने नुरेशा खातून को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उससे हर दिन पूछताछ होती थी। लेकिन, हत्याकांड को अंजाम किन लोगों ने दिया और उसकी वजह क्या थी। इस पर नुरेशा ने चुप्पी साध ली। पुलिस ने संदेह के आधार पर रविवार को नुरैशा खातून को जेल भेज दिया।