CHAKRADHARPUR: दक्षिण पूर्व रेलवे रेलवे ने गर्मी की छुट्टी में ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से एवं प्रतीक्षा सूची को कम करने के लिए 5 समर स्पेशल ट्रेन 2 अप्रैल से लेकर 2 जुलाई तक चलाने का निर्णय लिया है। इन पांच ट्रेनों का ठहराव रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुडा और चक्रधरपुर स्टेशनों में दिया है।

मुंबई-सांतरागाछी-मुंबई स्पेशल

साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन मुंर्बई से सांतरागाछी के मध्य चलाई जायेगी। ट्रेन नंबर 01123 मुंबई से दिनांक 07 अप्रेल से 23 जून तक प्रत्येक शनिवार को को चलेगी तथा ट्रेन नंबर 01124 सांतरागाछी से 09 अप्रेल से 25 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 13 एसी थ्री, 02 जनेटर (एलएचबी कोच) सहित कुल 15 कोच रहेगी।

सांतरागाछी-पूणे-सांतरागाछी एसी

यह स्पेशल ट्रेन सांतरागाछी से दिनांक 31 मार्च से 30 जून के बीच प्रत्येक शनिवार को ट्रेन नंबर 02822 के साथ तथा पूणे से दिनांक 02 अप्रैल से 02 जुलाई के बीच प्रत्येक सोमवार को ट्रेन नंबर 02821 के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 03 एसी- टू , 08 एसी- थ्री, 02 जनरेटर सहित कुल 13 कोच रहेगी।

जबलपुर-सांतरागाछी-जबलपुर स्पेशल

जबलपुर से सांतरागाछी के बीच एक जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेन नंबर 02191 जबलपुर-सांतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 25 अप्रैल से 16 मई तक जबलपुर से सांतरागाछी के लिए चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में 02192 सांतरागाछी- जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरूवार को 26 अप्रैल से 17 मई तक सांतरागाछी से जबलपुर के लिए चलेगी। इस गाडी में 2 एस एल आर/डी, 04 सामान्य, 01 एसी- थ्री, 10 स्लीपर कोच सहित कुल 20 कोच रहेंगे।

सांतरागाछी-हापा-सांतरागाछी साप्ताहिक एसी

सांतरागाछी से हापा के बीच एक साप्ताहिक एसी समर स्पेशल ट्रेन 05 फेरों के लिए रेलवे ने चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 02838 प्रत्येक शुक्रवार को सांतरागाछी से हापा के लिए 04 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी और ट्रेन नंबर 02839 प्रत्येक सोमवार को हापा से सांतरागाछी के लिए 09 अप्रेल से 02 जुलाई तक चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में रेल नियमानुसार स्पेशल चार्ज लगेगा।

शालीमार- जयपुर-शालीमार साप्ताहिक एसी

शालीमार एवं जयपुर के मध्य साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 13 फेरों के लिए चलाई जा रही है। ट्रेन नंबर 08061 प्रत्येक सोमवार शालीमार से जयपुर के लिए 02 अप्रैल से 25 जून तक चलगी और ट्रेन नंबर 08062 प्रत्येक बुधवार को जयपुर से शालीमार के लिए 04 अप्रैल से 27 जून तकचलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 04 एसी- टू , 05 एसी- थ्री, 04 स्लीपर, 02 जनरेटर सहित कुल 15 कोच रहेगा।