पारा एक बार फिर 46.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, रात्रि में 30 डिग्री को छुआ

दोपहर में मारे गर्मी के तड़प उठे लोग, बोले बहुत गर्मी है बहुत गर्मी है

ALLAHABAD: सूर्यदेव कब भड़क उठें कुछ नहीं कहा जा सकता। पिछले कुछ दिनो से चली आ रही मौसम की नरमी ने सैटरडे को एकाएक लम्बी छलांग लगा दी। सूरज के तल्ख तेवरों ने मौसमी समां में ऐसी आग लगाई कि लोग भरी दोपहरी में मारे गर्मी के तड़प उठे। सबके मुंह पर एक ही बात थी कि बहुत गर्मी है बहुत गर्मी है। कोई दिवार को छूकर इसका एहसास कर रहा था तो कोई अपनी बाइक पर हाथ रखकर गर्माहट का अंदाजा लगाता नजर आया।

जल्द ही लगेगा पारे पर ब्रेक

लोगों का अनुमान भी ठीक निकला। सैटरडे को इलाहाबाद का अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यही नहीं शुक्रवार की रात भी खासी गर्म रही। रात्रि में पारा 30 डिग्री तक पहुंच गया। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, मौसम के जानकार बता रहे हैं कि मानसून नजदीक है। ऐसे में सूरज की तेजी पर जल्द ही ब्रेक लगेगा। फिलहाल तो इसे एक बार फिर मानसून के लिये अच्छा संकेत माना जा रहा है।

ऐसे देखें पारे की चाल

----------------

03 जून- 46.9, 30.0

02 जून- 44.0, 29.9

01 जून- 42.4, 30.5

31 मई- 41.0, 28.9

30 मई- 40.8, 27.9

29 मई- 37.0, 23.7

28 मई- 39.9, 28.2

27 मई- 38.4, 32.7

26 मई- 44.2, 31.7

25 मई- 46.1, 30.4

24 मई- 43.9, 29.3

23 मई- 42.6, 30.3

22 मई- 43.7, 29.0

(नोट- अधिकतम और न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में पढ़ें)