-बिजली विभाग के पास नहीं कोई इंतजाम

- गर्मी ने दिखाने शुरू किए अपने तेवर

Meerut: गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उसके साथ ही बिजली ने भी आंख मिचौली खेलनी शुरू कर दी है। रात व दिन की बिजली कटौती के कारण पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण लोग काफी परेशान हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि बिजली की इस अव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बिजली विभाग के पास को पुख्ता इंतजाम भी नहीं है।

पारा चढ़ने के साथ बिजली संकट

पिछले तीन दिनों से बढ़ती जा रही गर्मी ने जहां शहरवासियों की तौबा करा दी है। वहीं रही सही कसर बिजली के संकट ने पूरी कर दी है। बिजली संकट का सबसे भयावह पहलू यह है कि पीक आवर्स यानी सुबह-शाम में जब बिजली की परम आवश्यक्ता होती, तब ही बिजली लोगों को चमका दे रही है। हालांकि विभाग के अफसर इसको ओवर लोडिंग की टेंप्रेरी समस्या बताकर पल्ला झाल रहे हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि आगामी चार महीनों तक बिजली का संकट इसी तरह से बरकार रहेगा।

गर्मी आने पर ओवर लोडिंग की समस्या देखने को मिलती है। ओवर लोडिंग से बिजली की अस्थाई समस्या शुरू हो जाती है। हालांकि समय रहते इसको रि-कवर कर लिया जाता है।

पीके निगम, एसई अर्बन मेरठ