- शिखर 2015 में पहले दिन वॉलीबाल, बास्केट बॉल, हॉकी और 800 मीटर की दौड़ का हुआ आयोजन

- सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने खेलों का उद्घाटन, 100 मीटर दौड़ से हुई खेलों की शुरुआत

Meerut : कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में जिस तरह से शिखर 2015 के आगाज की उम्मीद की जा रही थी, वैसा ही आगाज हुआ। शिखर का उद्घाटन सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि इंटर नेशनल रेसलर अलका तोमर, सब एरिया कमांडर मेजर जनरल सुनील यादव ने किया। खेलकूद की मशाल का प्रज्ज्वलन कैंट बोर्ड की उपाध्यक्ष बीना वाधवा ने किया। सब एरिया कमांडर ने खेलों के शुरुआत की घोषणा की। उसके बाद 100 मीटर की दौड़ के साथ खेलों का आयोजन शुरू हो गया।

बच्चों ने निकाला मार्च पास्ट

सबसे पहले मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन किया। उसके बाद शिवांगी संगीत विद्यालय द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। बाद में सेंट जोंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के संदर्भ मे एक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। जिसे देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। राजेंद्र अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद मार्च पास्ट हुआ जिसका नेतृत्व बरेली की टीम द्वारा किया गया। मार्च पास्ट को सलामी मुख्य अतिथि द्वारा दी गई। अलका तोमर के द्वारा सभी खिलाडि़यों द्वारा शपथ दिलाई गई।

खेल भावना जरूरी

मुख्य अतिथि राजेन्द्र अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि इस आयोजन से बच्चों में खेलकूद के साथ-साथ स्पर्धा और आपसी प्रेम भाव का संचार होगा और बच्चों मे यह भावना भी जागृत होगी और बच्चों में यह भावना भी पैदा होगी कि विजय प्राप्त करने पर जहां हर्ष होता है वहां हार को भी स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से न केवल स्वास्थ्य अच्छा होता है बल्कि टीम भावना भी पैदा होती है, उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि इन खेलकूद प्रतियोगिताओं से बच्चों में आगे बढ़कर बेहतर प्रदर्शन करने कि भावना पैदा होगी।

ये अधिकारी भी रहे मौजूद

इस अवसर पर आयोजन के उद्घाटन समारोह मे भाग लेने के लिए लखनऊ मध्य कमांड से आए डायरेक्टर एवी सिंह, मेरठ मंडल के रक्षा संपदा अधिकारी नवेन्द्र नाथ, जबलपुर के सीईओ हरेन्द्र सिंह, चकराता सीईओ वर्चस्व, फतेहगढ़ सीईओ विनीता विवेक देशपांडे तथा रामगढ़ सीईओ आरके द्विवेदी उपस्थित थे।

इन खेलों का हुआ आयोजन

एथलेटिक्स

1. 800 मीटर

स्वर्ण - फैजाबाद

रजत - मेरठ

कांस्य - जबलपुर

2. 800 मीटर फाइनल (सीनियर छात्रा)

स्वर्ण - बरेली

रजत - जबलपुर

कांस्य - रानीखेत

3. 800 मीटर फाइनल (जूनियर छात्र)

स्वर्ण - फतेहगढ़

रजत - मेरठ

कांस्य - शाहजहांपुर

4. 800 मीटर फाइनल (जूनियर छात्रा)

स्वर्ण - वाराणसी

रजत - रामगढ

कांस्य - फतेहगढ़

वॉली बाल

प्रथम मैच : बरेली बनाम लखनऊ

परिणाम : बरेली 25/10, 25/13 से जीता

दूसरा मैच : चकराता बनाम फैजाबाद

परिणाम : चकराता 25/9, 25/10 से जीता

तीसरा मैच : जबलपुर बनाम आगरा

परिणाम : जबलपुर 25/8, 25/9 से जीता

चौथा मैच : मेरठ बनाम लैंस्डाउन

परिणाम : मेरठ 25/16, 25/6 से जीता

बास्केट बॉल

पहला मैच : जबलपुर बनाम लखनऊ

परिणाम : जबलपुर 50/0 से जीता

दूसरा मैच : बरेली बनाम रुड़की

परिणाम : रुड़की 30/12 से जीता

हॉकी

पहला मैच : जबलपुर बनाम कानपुर

परिणाम : जबलपुर 10-0 से जीता

दूसरा मैच : बरेली बनाम लखनऊ

परिणाम : बरेली 4-0 से जीता

तीसरा मैच (सीनियर छात्र) : वाराणसी बनाम आगरा

परिणाम : वाराणसी 5/4 से जीता

बैंडमिंटन

प्रतियोगिता वर्ग परिणाम

सीनियर छात्र मेरठ ने रूड़की को

हराया

सीनियर छात्रा फैजाबाद ने

शाहजहांपुर को हराया

रामगढ़ ने लखनऊ

को हराया

बरेली ने रुड़की को

हराया

जूनियर छात्र आगरा ने फतेहगढ़

को हराया

मेरठ ने शाहजहांपुर

को हराया

इलाहाबाद ने

बरेली को हराया

जूनियर छात्रा पचमढी ने

कानपुर को हराया

शाहजहांपुर ने

जबलपुर को हराया

इलाहाबाद ने

बरेली को हराया

वाराणसी ने रामगढ

को हराया

महू ने रुड़की

को हराया

प्राइमरी छात्र क्लेमेंट टाउन ने

पचमढ़ी को हराया

प्राइमरी छात्रा शाहजहांपुर ने

मथुरा को हराया

इलाहाबाद ने

बरेली को हराया

जबलपुर ने

लखनऊ को हराया

रुड़की ने महू

को हराया

नैनीताल ने

पचमढ़ी को हराया