पुलिस को मिलने का इंतजार
इसके अलावा पुलिस अब फेसबुक और ट्विटर से जानकारी मिलने का इंतजार कर रही है. सुनंदा केस में पुलिस ने जीमेल, याहू, फेसबुक और ट्विटर से यह जानकारी मांगी थी कि सुनंदा ने मौत के दिन और उससे कुछ दिन पहले तक किन-किन लोगों से संपर्क किया था. पुलिस ने जानना चाहा था कि सुनंदा ने किन लोगों से ईमेल और चैटिंग के जरिये बातचीत की थी. इस बारे में जीमेल और याहू ने पुलिस को जानकारी दे दी है, जबकि फेसबुक और ट्विटर की ओर से जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस ने सुनंदा का मोबाइल भी फॉरेंसिक जांच के लिये भेज दिया है. सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि सुनंदा के पास 4 सोशल नेटवर्क साइटों पर एकाउंट व ईमेल आईडी थे.

साइबर यूनिट ने की मदद
पुलिस को सुनंदा के जो 4 एकाउंट मिले हैं, इनमें फेसबुक पर 2 और ट्विटर पर 2 एकाउंट थे. इसके साथ ही जीमेल और याहू का एक-एक ईमेल एकाउंट भी था. इन एकाउंटों की जांच के लिये दक्षिणी जिला पुलिस ने अपराध शाखा की साइबर यूनिट से मदद मांगी थी. दिल्ली पुलिस ने अभी तक यह खुलासा भी नहीं किया कि जीमेल या याहू के माध्यम से सुनंदा और पाकिस्तानी महिला पत्रकार मेहर तरार के दरम्यान कोई संपर्क हुआ था या नहीं. पुलिस ने अभी तक यह भी नहीं बताया कि सुनंदा ने अपनी मौत के दिन या उससे पहले किसी से अपनी बीमारी के बारे में या शशि थरूर पर कोई संगीन आरोप तो नहीं लगाया था. पुलिस अब भी पूरी जानकारी मिलने का इंतजार कर रही हैं. पुलिस उससे मौत का सुराग ढूंढने का प्रयास करेगी. 

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk