सीवीसी से की गई कंप्लेन

एम्स के फोरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता ने इसकी कंप्लेन सीवीसी यानी सेंट्रल विजिलेंस कमीशन से की है. यही नहीं शिकायत हेल्थ मिनिस्ट्री को भी भेजी गई है. डॉक्टर गुप्ता का आरोप है कि सुनंदा की मौत को नॉर्मल बताए जाने का दबाव बनाया गया था. उन्हें वह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं सौंपने दी गई, जिसमें उनकी मौत की सच्ची स्थिति थी.  डॉक्टर गुप्ता का दावा है कि उन्होंने इस दबाव के आगे झुकने से इन्कार कर दिया था, इसलिए अब उन्हें टारगेट किया जा रहा है। डॉक्टर गुप्ता ने रिपोर्ट में लिखा था कि सुनंदा की मौत ड्रग पॉइजनिंग की वजह से हुई है, जो आत्महत्या या हत्या दोनों का मामला हो सकता है. अस्पताल की गवर्निंग बॉडी ने हाल ही में फरेंसिक्स डिपार्टमेंट के एक दूसरे डॉक्टर को प्रमोट करने का फैसला किया है. डॉक्टर गुप्ता को लगता है कि उस डॉक्टर को उनकी जगह डिपार्टमेंट का हेड बनाया जा सकता है. ऐसे में उन्होंने इस बारे में सेंट्रल ऐडमिनिस्ट्रेटिव ट्राइब्यूनल में भी शिकायत की है.

पाकिस्तानी जर्नलिस्ट की वजह से नाखुश थीं सुनंदा

सुनंदा पुष्कर की डेड बॉडी14 जनवरी 2014 को दिल्ली के चाणक्यपुरी में होटल लीला पैलेस के रूम नंबर 345 से बरामद हुई थी. ऐसा माना जाता है कि पाकिस्तानी जर्नलिस्ट मेहर तरार ने ट्वीट करके शशि थरूर से अपने प्यार का इजहार किया था. जिससे सुनंदा बहुत अपसेट थीं. लेकिन थरूर ने दावा किया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. सुनंदा की डेथ के बाद मेहर ने इस बात से इंकार किया कि वे थरूर को प्यार करती हैं.

जानिए कौन थीं सुनंदा पुष्कर

सुनंदा पुष्कर का जन्म एक जनवरी 1962 को हुआ था. वे ओरिजिनली कश्मीर के सोपोर की रहने वाली थीं. उनके फादर पीएन दास भारतीय सेना में सीनियर ऑफिसर थे. सुनंदा ने श्रीनगर के गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वीमेन से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी. सुनंदा का नाम सबसे पहले अप्रैल 2010 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कोच्चि टीम की ख़रीद से जुड़ी एक कंट्रोवर्सी में सामने आया था. इस टीम की ख़रीद में शशि थरूर के रोल को लेकर सवाल उठाए गए थे. मामला इतना बढ़ा कि थरूर को सेंट्रल मिनिस्टर की पोस्ट से रिजाइन देना पड़ा. लेकिन कुछ समय बाद उन्हें कैबिनेट में दोबारा शामिल किया गया. शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर की यह तीसरी शादी थी. सुनंदा का एक 21 साल का बेटा शिव मेनन है. यह उनकी दूसरी शादी से था.

National News inextlive from India News Desk