एक बड़ा समझौता किया

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुंदर पिचई कल भारत आए। इस दौरान उन्होंने राजधानी नई दिल्ली में आयोजित हुए'गूगल फॉर इंडिया' इवेंट में भाग लिया। इस इवेंट में उन्होंने भारत की हाईटेक टेक्नोलॉजी की दिशा में कई बड़े ऐलान किए। उनका कहना था कि भारत में दिसंबर 2016 तक सौ स्टेशनों में वाई-फाई की सुविधा होगी। यह पहल नए साल से शुरू हो जाएगी। मुंबई सेंट्रल स्टेशन पहला स्टेशन होगा जिसे जनवरी तक वाई-फाई सर्विस मिल जाएगी। इसके लिए भारतीय रेल की दूरसंचार इकाई रेलटेल ने गूगल इंडिया की अनुषंगी इकाई के साथ बड़ा समझौता किया है। ऐसे में देश भर के 400 स्टेशनों में वाई-फाई की व्यवस्था की जाएगी। गूगल इस दिशा में काफी तेजी से प्रयास कर रही है। उनका कहना है कि उनका लक्ष्य है कि उनके देश भारत में काफी तेजी से इंटरनेट का प्रचार प्रसार हो।

कर्मचारियों की संख्या बढ़ेगी

देश के दूर दराज के गांव भी इसमें तेजी से शामिल हो सके। इसके अलावा उनके देश में महिलाएं भी इंटरनेट की दुनिया में काफी तेजी से अपनी सहभागिता दर्ज कराएं। इतना ही नहीं उनका यह भी कहना था कि उनकी कंपनी गूगल भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने में लगी है। जिसमें सबसे पहले गूगल बंगलुरु और हैदराबाद में नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही गूगल अगले तीन साल में भारत में 20 लाख नए एंड्राइड डेवलपर तैयार करने की कोशिश में हैं। बताते चलें कि कल अपनी दो दिन की भारत यात्रा पर आए सुंदर पिचई राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk