कुदरती तौर पर खोखला
साउथ अफ्रीका में सनलैंड बाओबाब काफी फेमस है।  लिंपोपो प्रांत में स्थित सनलैंड बाओबाब पेड़ काफी पुराना है। कार्बन डेटिंग टेक्नोलॉजी से यह सामने आ चुका है कि यह करीब 6000 साल से अधिक का हो गया है। यह पेड़ आमतौर दूसरे पेड़ों से काफी अलग है। यह पेड़ कुदरती तौर पर खोखला है। इस पेड़ की सबसे खास बात यह है कि इस पेड़ को देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आते हैं। इसके अलावा इसमें बना बार और भी ज्यादा शानदार है। 22 मीटर से अधिक लंबे और करीब 47 मीटर चौड़े घेर वाले इस पेड़ में 1993 में इसमे एक बार खोला गया।

omg! 6000 साल पुराने पेड़ में बना है बार

लोग ड्रिंक के लिए आते

शुरुआती दौर में इस पेड़ बार में करीब 5 से 8 लोग ही बैठते थे, लेकिन आज वर्तमान में इसमें करीब 15 से 20 लोग बैठ सकते हैं।आज इस पेड़ के अंदर चल रहे इस बार में बड़ी संख्या लोग ड्रिंक के लिए आते हैं। यहां शाम के समय काफी जगमगाहट रहती है। सबसे खास बात तो यह है कि अनोखे बार के लिए चर्चित हो चुके इस सनलैंड बाओबाब की देखभाल के लिए एक मैनेजमेंट टीम बन गई है। इसके अलावा बार को सही समय पर खोलने और बंद करने से लेकर यहां पर हर एक चीज की देखरेख के लिए एक पूरा डिपार्टमेंट बनाया जा चुका है।

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk