कानपुर। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का ढाई किलो का हाथ वाला फिल्मी डायलॉग खासा मशहूर है। उन्होंने 'घातक', 'गदर' और 'बॉर्डर' जैसी फिल्मों से लोगों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है। सनी देओल अब अपना हाथ राजनीति में भी आजमाने जा रहे हैं। इस लोकसभा चुनाव से उनकी राजनीतिक पारी शुरू होने जा रही है। उन्होंने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। उनके पिता धर्मेंद्र बीकानेर से बीजेपी के सांसद रह चुके हैं। उन्हें गुरदासपुर सीट से टिकट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

मायावती ने फिर बोला EC पर हमला, साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर उठाए सवाल

Lok Sabha Voting 2019 : वोट डालने के लिए कैसे ढूंढे अपना पोलिंग बूथ, यहां जानिए

सनी देओल पीएम मोदी के साथ करना चाहते हैं काम
सनी देओल ने भाजपा की सदस्यता लेने के बाद कहा कि 'जिस तरह मेरे पिता धर्मेंद्र ने अटल जी के साथ काम किया और उन्हें सपोर्ट किया, मैं भी उसी तरह मोदी जी के साथ काम करना चाहता हूं और उन्हें सपोर्ट करना चाहता हूं मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा, अब बस मेरा काम ही बोलेगा।' सनी देओल ने आज भाजपा के मंच से अपने बीजेपी ज्वाॅइन करने की खबर फैंस को दी। मालूम हो जिस वक्त सनी देओल के बीजेपी ज्वाॅइन करने की घोषणा मंच से की गई वहां रक्षा मंत्री निर्मला सीता रमण भी मौजूद रहीं। सनी देओल की देश भक्ति भरी फिल्मी इमेज से तो सभी रुबरू हैं और भाजपा को इस चुनाव में सनी की इस इमेज का फायदा मिल सकता है। सनी देओल के फैंस पर्दे पर उनकी देशभक्ति वाली इमेज देखते आए हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई मूवीज में सैनिक की भूमिका निभाई है।