modassir.khan@inext.co.in

PATNA : बिहार पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (पीएचईडी) में जूनियर इंजीनियर (जेई) नियुक्ति की मेरिट लिस्ट में सनी लियोनी को टॉपर बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर विभाग विवादों में आ गया है। मामला प्रकाश में आने के बाद दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने जब पड़ताल की तो पता चला कि विभाग द्वारा अभी इस पद के लिए न तो कोई इंटरव्यू लिया गया और नहीं कोई फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की गई है। जिस सूची में सनी लियोनी को टॉपर बताया जा रहा है वो अभ्यार्थियों की सूची है। इस सूची को डिप्लोमा के मा‌र्क्स के आधार पर क्रम वाइज किया गया है। इस कारण सनी लियोनी इस सूची में पहले नंबर पर दिख रही हैं।

 

ऐसे समझे पूरा मामला

विभाग ने निकाली वैकेंसी

पीएचईडी विभाग

ने जनवरी 2019 में अनुबंध पर जेई

के 214 पदों के

लिए आवदेन मांगा गया था।

ऑनलाइन भरना था फार्म

अभ्यार्थियों को इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना था। 31 जनवरी तक 17 हजार 911 लोगों ने फार्म भरा।

बिना जांच कर दिया अपलोड

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी अभ्यार्थियों के आवेदन को बिना कोई छेड़छाड़ किए एनआइसी की वेबसाइट पर दावा-आपत्ति के लिए अपलोड कर दिया।


मा‌र्क्स के आधार पर बनी लिस्ट

अभ्यर्थियों की सूची मा‌र्क्स के आधार तैयार की गई है। यानी जिन अभ्यर्थियों का मा‌र्क्स सबसे ज्यादा था उसका नाम लिस्ट में सबसे पहले रखा गया है।

 

दावा-आपत्ति से शुरू हुआ विवाद

जब विभाग ने एनआइसी पर फार्म अपलोड कर दिया तो उसके बाद सभी लोग उसे सूची को देखने लगे। इस सूची में सनी लियोनी का मा‌र्क्स सबसे ज्यादा था इस कारण पहले नंबर पर इनका नाम सूची में शो कर रहा है।


विभाग की भी खुली पोल

कोई अभ्यर्थी आखिर कैसे किसी और के नाम से फार्म भर दिया?

किसी अन्य नाम पर फार्म भर देना विभाग की पारदर्शिता पर एक बड़ा सवाल है?

विभाग इस बैरियर को रोकने के लिए अब आगे क्या तैयारी कर रहा है?

वेबसाइट से अभी तक सनी लियोनी का फोटो क्यों नहीं हटाया गया है?


पुलिस तलाश रही है आईपी एड्रेस

सनी लियोनी का ऑनलाइन आवदेन दिल्ली से भरा गया था।

फार्म दिल्ली स्थित प्ले बॉय सर्विस देने वाली एलिशा मेल एस्कॉर्ट कंपनी के कार्यालय से भरा गया है।

सनी लियोनी के के पते में केवल एड्रेस के नाम पर पटना भरा गया है।

डिप्लोमो एसबीटीआई नामक संस्थान से 98 फीसदी अंकों के साथ किया है।

फार्म में अनुभव के सेक्सन में पोर्न बोर्ड ऑफ यूएसए से हावड़ा ब्रिज डेजिगनेशन से अनुभव का जिक्र है।