ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की साइट् पर दिखी तस्वीर

ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन GHMC की सरकारी वेबसाइट से सनी लियोन की न्यूड तस्वीर को हटाने के लिए टेक्निकल टीम कई बार कोशिश करती रही। इसके बावजूद तस्वीर साइट पर दिखाई देती रही। यह घटना सोमवार 25 अप्रैल की है। जैसे ही सनी की तस्वीर साइट पर नजर आई इस वेबसाइट पर विजिटर्स की संख्या में इतनी तेज इजाफा हुआ कि साइट हैंग करने लगी। टेक्निकल टीम ने जब इसकी वजह जानने की कोशिश की तो सनी लियोनी की न्यूड तस्वीर देख उनके होश उड़ गए।

एक दूसरे पर लगाया आरोप

एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक वेबसाइट में आई इस दिक्कत से निजात पाने के लिए टेक्निकल टीम पूरा दिन जुटी रही। पूरे दिन की मशक्कत के बाद जाकर कहीं टीम इस तस्वीर को पेज से हटाने में कामयाब रही। यह तस्वीर मेन पेज से तो हट गई लेकिन फिर यह वेबसाइट के बाकी लिंक्स पर दिखाई देने लगी। GHMC के एक अधिकारी ने एक अखबार को दिए में कहा कि वेबसाइट को सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस CGG द्वारा ऑपरेट किया जाता है। इसलिए इसकी जिम्मेदारी उनकी है।

घटना की हो रही है जांच

ई-गवर्नेंस CGG के डायरेक्टर विजय करण रेड्डी ने TOI से कहा हमें इसके लिए जिम्मेदार ठहराया नहीं जा सकता है। जहां तक ​​हम जानते हैं ऑपरेटिंग कंपनी और कॉरपोरेशन के बीच समझौते को रद्द कर दिया गया था। वहीं GHMC के IT एडिशनल कमिशनर सुरेंद्र मोहन ने अखबार से कहा कि अपराधियों का पता लगाने के लिए जांच के तौर पर कदम उठाया गया है ताकि दोबारा ऐसा कभी ना हो।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk