हैदराबाद की धारदार गेंदबाजी के सामने आरसीबी की टीम पारी के पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.5 ओवर में 166 रन पर सिमट गई. बेंगलुरु को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में एबी डिविलियर्स के 46 और कप्तान विराट कोहली के 41 रनों का अहम योगदान रहा. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने 17.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

 

वार्नर ने पहली ही गेंद पर सीन एबॉट पर चौका जड़ा, जिसके बाद धवन ने भी दो चौके जड़े. दोनों ने पहले ही ओवर में कुल 16 रन बटोरकर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. अगले ओवर में लगाए गए स्पिनर अक्षर पटेल पर उन्होंने तीन चौके और एक छक्का जडक़र अपने इरादे साफ कर दिए. पांचवें ओवर में वरुण एरोन पर उन्होंने 15 रन बटोरे. वार्नर ने 22 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. आठवें ओवर में चहल ने उन्हें आउट किया, लेकिन इससे पहले वह जीत की नींव रख चुके थे. इसके बाद धवन ने एक छोर संभाला और अंत तक नाबाद रहे. छक्के के साथ खेल समाप्त करने वाले लोकेश राहुल ने भी 28 गेंदों पर 44 रन की आकर्षक पारी खेली.

 

इससे पहले, हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (21) से एक बार फिर विस्फोटक पारी का सभी इंतजार कर रहे थे, उन्होंने कुछ बड़े शॉट भी लगाए, लेकिन इससे पहले की वह अपने रौद्र रूप में आते, प्रवीण कुमार की गेंद पर वह बाउंड्री पर लपक लिए गए. दूसरे छोर पर खड़े कोहली ने इसके बाद कई आकर्षक शॉट लगाए. टीम को दूसरा झटका जल्द ही लगा, जब ऊंची बोली लगाकर टीम में शामिल किए गए दिनेश कार्तिक एक बार फिर पैसा वसूल प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. वह महज नौ रन बनाकर कर्ण शर्मा का शिकार बने. अगले ही ओवर में कोहली भी बोपारा की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने अपनी 37 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. अगली ही गेंद पर मनदीप सिंह भी चलते बने. लगातार विकेट गिरने से घरेलू टीम बैकफुट पर आ गई और सनराइजर्स के गेंदबाजों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया.

लेकिन एक छोर पर डिविलियर्स की मौजूदगी उन्हें परेशान किए हुई थी. डिविलियर्स ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रनगति को तेज किया और स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर डिविलियर्स के आउट होने के बाद विकेटों का पतझड़ लग गया. अगले चार बल्लेबाज केवल 14 रन ही जोड़ सके. डिविलियर्स ने 28 गेंदों की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए।.सनराइजर्स की तरफ से बोल्ट ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. भुवनेश्वर और बोपारा को दो-दो विकेट मिले.

गेल ने पूरे किए 200 छक्के

मैच की सबसे खास बात रही गेल के छक्कों की डबल सेंचुरी. जीहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने सोमवार को आइपीएल में अपना 200वां छक्का लगाया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच की तीसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. आइपीएल में सर्वाधिक छक्का लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपरकिंग्स के भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना हैं. उन्होंने अभी तक 134 छक्के लगाए हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk