दिल्ली के अहम था मैच

प्लेऑफ की गणना को देखते हुए दिल्ली के लिए यह मैच बहुत अहम था, लेकिन सनराइजर्स से मिली यह करारी हार उसके लिए ‘नॉकआउट पंच’ के समान है. वह अब अंतिम चार की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. अंकतालिका में वह 11 मैचों में आठ हार के बाद नीचे से दूसरे स्थान पर है. वहीं मेजबान सनराइजर्स की टीम इस जीत के बाद दोबारा से शीर्ष चार टीमों में शामिल हो गई है. हैदराबाद की ओर से इस मैच में मैन ऑफ द मैच डेरेन सैमी ने नाबाद 18 रन बनाए. ओपनर शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 22 रनों का योगदान दिया.

सनराइजर्स की मजबूत गेंदबाजी

रायपुर में पिछले दो लगातार मैचों में जीत दर्ज करने के बाद मैच की शुरुआत से पहले दिल्ली की टीम उत्साह में दिख रही थी और उसने विशाल स्कोर खड़ा करने की सोचते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शायद अतिउत्साह में वह सनराइजर्स की मजबूत गेंदबाजी को नजरअंदाज कर गए. डेल स्टेन ने पहली गेंद से ही अपने इरादे जाहिर कर दिए और इसके बाद टीम के बाकी गेंदबाजों ने भी दिल्ली के बल्लेबाजों पर कोई रियायत नहीं दी. तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह 19वें ओवर की पहली गेंद पर जाकर खत्म हुआ.

दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज नहीं बना सका 20 रन

दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना सका. युवा बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने सर्वाधिक 17 रन का योगदान दिया. इसके बाद इरफान पठान ने 13 रन बनाए. श्रीलंकाई खिलाड़ी जयवर्धने और जीवन मेंडिस 11-11 रन ही बना सके. अनुभवी वीरेंद्र सहवाग शुरुआत से ही असहज दिखे और 17 गेंद पर केवल आठ रन बनाकर सैमी की गेंद पर बोल्ड हो गए. सनराइजर्स की तरफ से स्टेन ने 21, तिषारा परेरा ने 11 और सैमी ने 10 रन देकर दो-दो विकेट झटके. इशांत, करन और मिश्रा की झोली में एक-एक विकेट आया.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk