चली 'स्टेन' गन

हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे वारियर्स की टीम को डेल स्टेन ने अपनी घातक गेंदबाजी से लक्ष्य तक पहुंचने से रोक दिया. स्टेन ने तीन विकेट लिए. पुणे वारियर्स की पूरी टीम 18.5 ओवरों में 104 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.

अमित मिश्रा ने भी तीन बल्लेबाजों को आउट किया वहीं बल्ले से भी कमाल दिखाने वाले तिसारा परेरा ने दो विकेट लिए. रॉबिन उथप्पा (24) और मनीष पाण्डेय (15) ने पुणे को सधी हुई शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 6.5 ओवरों में 36 रनों की साझेदारी की. इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. अभिषेक नायर ने 19 रनों का योगदान दिया वहीं युवराज सिंह महज दो रन बनाकर पवेलियन लौटे.तिसारा परेरा ने संभाला

पहली पारी में बैटिंग करने उतरी हैदराबाद सनराइजर्स की टीम ने तिसारा परेरा के तीस और अक्षत रेड्डी के 27 रनों की बदौलत 20 ओवरों में छह विकेट पर 126 रनों का स्कोर खड़ा किया. पुणे वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए अशोक डिंडा ने दो और भुवनेश्वर कुमार, युवराज सिंह, राहुल शर्मा और मर्लन सैमुअल्स ने एक-एक विकेट लिया. 

नाम बदलने से बदलेगी सनराइजर्स की किस्मत

पिछले सीजन में हैदराबाद की टीम टेबल टैली में सबसे नीचे थी. इस बार टीम के ओनर बदल गए हैं. टीम का नाम सनराइजर्स हो गया है. टीम की कमान संगाकारा के हाथों में ही है. अब देखना है कि टीम ने पहले मैच में जो शुरुआत की है क्या वह इसे आगे भी बरकरार रख पाएगी. टीम के पास शिखर धवन, कुमार संगकारा, साउथ अफ्रीका के जेपी डुमिनी और श्रीलंका के तिसारा परेरा जैसे प्लेयर हैं. सनराइजर्स की बॉलिंग की कमान डेल स्टेन के हाथों में होगी. इसके अलावा उनके पास ईशांत शर्मा और अमित मिश्रा भी हैं. टीम के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण और श्रींकात हैं.

युवी की आईपीएल में वापसी

कैंसर से जंग जीतकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्सेसफुल वापसी करने वाले युवराज सिंह ने इस मैच के साथ ही आईपीएल में भी वापसी की. पुणे वारियर्स की कमान श्रीलंका के मैथ्यूज के हाथ में है. पिछली बार पुणे की कैप्टेंसी संभालने वाले सौरव गांगुली इस बार टीम के मेंटर की भूमिका में हैं. ऑलराउंडर परवेज रसूल जो इस टूर्नामेंट में कश्मीर के इकलौते प्लेयर और पुणे वारियर्स का हिस्सा हैं को इस मैच में मौका नहीं दिया गया.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk