-आईआईटी की तैयारी कराने वाली फेमस कोचिंग का अब देश के विभिन्न राज्यों तक बढ़ा दायरा

आईआईटी के लिए पर्याय बन चुके कोचिंग संस्था सुपर 30 ने अब अपना दायरा और बढ़ाने का ऐलान किया है। सुपर 30 में अब सिर्फ 30 बच्चों का ही चयन नहीं होगा, बल्कि देश भर से और भी बच्चे इस कोचिंग का हिस्सा बनेंगे। सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने बताया कि देश के ज्यादा से ज्यादा होनहार जो अभाव के कारण अपने सपनों को साकार नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए सुपर 30 ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है। आनंद कुमार ने बताया कि अब सुपर 30 में एडमिशन के लिए देश के विभिन्न राज्यों में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें सफल हुए बच्चे 2019 में आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए सुपर 30 के विशेषज्ञों की देखरेख में तैयारी करेंगे। इसकी जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी।

एक जुलाई को एंट्रेंस एग्जाम

उन्होंने बताया कि वाराणसी में एंट्रेंस टेस्ट एक जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आईआईटी कैंपस अपोजिट डीएलडब्ल्यू पेट्रोल पंप न्यू कॉलोनी ककरमत्ता पर फॉर्म उपलब्ध है। एक घंटे के टेस्ट में 10 फिजिक्स, 10 केमिस्ट्री व 10 मैथमेटिक्स के ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जायेंगे। बता दें कि अभी तक इस संस्था से कुल 422 बच्चों ने आईआईटी में प्रवेश पाया है।