patna@inext.co.in

PATNA : पूरी दुनिया में इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए स्वर्ग माना जाने वाला सुपर 30 किसी नरक से कम नहीं है। जिस हाल में रहकर बच्चे यहां पढ़ते हैं उसमें पढऩे वाला होशियार स्टूडेंट भी अपनी पढ़ाई भूल जाएगा। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को सुपर 30 के ही एक स्टूडेंट ने हॉस्टल का वीडियो बनाकर भेजा। जिसमें गंदगी का अंबार दिख रहा है। पीने का साफ पानी तक नहीं है। आनंद कुमार गरीब बच्चों की सेवा के नाम पर पूरे विश्व से सहानुभूति का चेक लेते रहते हैं और दावा करते हैं कि यह पैसा वे सुपर 30 के बच्चों पर खर्च करते हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर यह पैसा कहां जा रहा है? कुछ स्टूडेंट्स ने यह भी आरोप लगाया कि आनंद कुमार सहानुभूति का गंदा खेल खेलने के लिए बच्चों को गंदगी में रखते हैं। बाहरी व्यक्ति जब बच्चों को इस हाल में देखते हैं तो डोनेशन अच्छा मिलता है।

कहां गए केबीसी के 25 लाख

कौन बनेगा करोड़पति में आनंद कुमार ने अमिताभ बच्चन से यह वादा किया था कि वे यहां से जीतने वाला पैसा सुपर 30 में लगाएंगे। केबीसी से आनंद कुमार ने 25 लाख की रकम जीती थी। अब सवाल यह है कि बच्चे तो गंदे हॉस्टल में रह रहे हैं तो 25 लाख रुपए कहां गए।

वीडियो को लेकर स्टूडेंट का दावा

सुपर 30 के दो हॉस्टल है। एक आनंद कुमार के घर के पास है तो दूसरा वहां से 500 मीटर दूर है। वीडियो भेजने वाले स्टूडेंट का दावा है कि दोनों हॉस्टल की स्थिति एक जैसी है। इस गंदगी में टॉप करना तो दूर पढऩे तक में मन नहीं लगता।

- 4 जुलाई 2017 : मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी के टीचर व स्टूडेंट्स की टीम ने सुपर 30 विजिट किया।

- 10 अक्टूबर 2015 : फ्रेंच और जर्मन की एक आधिकारिक समिति ने सुपर 30 को विजिट किया।

Super 30 exposed : आनंद का 'सुपर फ्रॉड'

Super 30 exposed : जानें सुपर 30 का सच

Super 30 exposed : आनंद कभी नहीं बताते कौन हैं लकी 30 स्टूडेंट्स, जो करेंगे IIT क्वालिफाई

Super 30 exposed : पांच साल में आनंद के परिवार ने बनाई 'सुपर' प्रॉपर्टी

Super 30 exposed : छात्रों की जुबानी Super 30 के फ्राॅड की कहानी