सुपरस्टार के कद का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि बिल गेट्स अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए सलमान के ऑनलाइन वीडियो का इस्तेमाल करते हैं. अमेरिकी मैगजीन टाइम इन दिनों दुनिया के सबसे असरदार लोगों की लिस्ट बनाने के लिए ऑनलाइन सर्वे कर रही है. इसके लिए पोल जारी है. इस लिस्ट में ये सलमान खान भी हैं. 

maths के superstar सलमान खान!

कौन हैं सलमान खान?

ये सलमान खान अमेरीका के सान फ्रांसिस्को में रहते हैं और सलमान खान एकेडमी के प्रमुख हैं. इन्होनें गणित को आसान और रोचक तरीके से सिखाने हेतु कई टुटोरियल बनाए हैं जो ऑनलाइन उपलब्ध हैं. सलमान खान, जिन्हें सेल खान के नाम से जानते हैं ने कई टुटोरियल बनाए हैं जिनमें वे काफी धीरज के साथ गणित के मुश्किल सवालों को हल करते हैं. इसके लिए वे वर्चुअल वाइट बॉर्ड, कुछ ग्राफिक, कुछ औजार आदि का उपयोग करते हैं.

सलमान के पास मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की तीन डिग्रियां हैं- मैथ्स में बीए, इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में बीए और कंप्यूटर साइंस में एमएस इसके अलावा हार्वर्ड से उन्होंने एमबीए भी कर रखा है.

बिल गेट्स भी प्रभावित

सलमान खान एकेडमी इतनी फेमस है कि माइक्रोसोफ्ट ने उनको माइक्रोसोफ्ट टेक अवार्ड से भी नवाज़ा है. बिल गेट्स सलमान खान से काफी प्रभावित हैं. बिल गेट्स ने कहा कि - मैं अपने बच्चों को गणित पढाने के लिए सलमान खान के बनाए टुटोरियल का सहारा लेता हूँ. वे कमाल के हैं.

maths के superstar सलमान खान!

New concept

"बिजनेस वीक" पत्रिका ने सलमान खान को "मैथ मोसेस" का खिताब दिया है. "दी जर्नल क्रॉनिकल ऑफ हायर एजूकेशन" उन्हें आने वाले दिनों के "कॉलेज 2.0" कॉन्सेप्ट का क्रांतिकारी के रूप में देखता है. यह एक ऎसा कॉन्सेप्ट है, जिसके तहत आने वाले कल में क्लासरूम में जाकर शिक्षा ग्रहण करने का रिवाज खत्म हो जाएगा.

सलमान की वेब दुनिया

उनकी वेबसाइट "खानएकेडमी डॉट ऑर्ग" में लोगों की जबरदस्त दिलचस्पी देखी जा रही है. सलमान की "खान एकेडमी" अब तक करीब 86 मिलियन पाठ बिलकुल मुफ्त में मुहैया करा चुकी है. उनका मिशन है, "मुफ्त, वर्ल्ड क्लास एजूकेशन, हर एक के लिए, हर जगह." इनके हर मुफ्त वीडियो को कम से कम 20,000 लोग देखते हैं.

International News inextlive from World News Desk