RANCHI : एक तरफ शहर के कई इलाकों में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, तो दूसरी तरफ रिम्स के ओंकोलॉजी डिपार्टमेंट के पास पाइप फट जाने से हजारों लीटर सप्लाई वाटर यूं ही बर्बाद हो रहा है। सोमवार की रात ही पाइप में यह लिकेज आई थी। इसकी तुरंत सूचना संबंधित विभाग को भी दे दी गई, लेकिन लिकेज की मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं की गई। मंगलवार को भी पाइप लिकेज की वजह से बह रहे पानी के बारे में विभाग को अवगत कराया गया। इसके बाद आए मिस्त्री ने तीन बार पाइप की मरम्मत की, पर लीकेज की समस्या खत्म नहीं हुई और पानी रोड पर बह रहा है।

बढ़ सकती है परेशानी

रिम्स कैंपस में पानी की किल्लत होना कोई नई बात नहीं है। आए दिन यहां सप्लाई वाटर बाधित होने की वजह से न सिर्फ मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी होती है, बल्कि ऑपरेशन भी टालने की नौबत आ जाती है। ओंकोलॉजी डिपार्टमेंट के पास पाइप लिकेज की मरम्मत में एक और दिन लग सकता है। रिम्स के स्टाफ ने बताया कि पाइप को सेट होने में एक दिन का समय लगता है। लेकिन पानी के लिए मोटर चलाना भी जरूरी है। इस वजह से पाइप की लिकेज की मरम्मत में दिक्कतें आ रही है।