Lucknow: यूपीए ने भले ही पे्रसीडेंट के लिए प्रणव मुखर्जी का नाम फाइनल कर दिया हो और ज्यादातर पार्टियों ने उनका समर्थन भी कर दिया हो, लेकिन फेसबुक पर एक्स प्रेसीडेंट डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम के लिए अभी भी मुहिम छिड़ी हुई है। वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने तीन दिन पहले डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम को प्रेसीडेंट बनाने की हिमायत की थी जिसे कांग्रेस ने ठुकरा दिया था।
सभी की पसंद कलाम
बाद में ममता बनर्जी ने फेसबुक का सहारा लेते हुए लोगों से डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम को प्रेसीडेंट बनाने की मुहिम शुरु करने का एलान भी किया था। इसके बाद से डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम और ममता बनर्जी दोनों की ही प्रोफाइल पर कलाम को प्रेसीडेंट बनाने के लिए ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं। सभी की पहली पसंद कलाम हैं.
यहां तक की डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम की फेसबुक प्रोफाइल पर भी हजारों पोस्ट आ रहे हैं और लोग उनसे प्रेसीडेंट के इलेक्शन में हिस्सा लेने की अपील कर रहे हैं। कई लखनवाइट्स ने भी फेस बुक के जरिये डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेसीडेंट के इलेक्शन में हिस्सा लेने की अपील की है।
कलाम ने मांगी राय
फेसबुक पर कलाम और प्रणव मुखर्जी को लेकर एक बड़ी बहस चल पड़ी है। जो पांच नाम सामने आये उनमें पहले नम्बर पर कलाम को फेसबुक पर लोग पसंद कर रहे हैं प्रणव का नम्बर दूसरा है। पूर्व लोक सभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का नम्बर तीसरा, वाइस प्रेसीडेंट हामिद अंसारी को चौथे और प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह आखिरी पायदान पर हैं.
वहीं कलाम ने भी फेसबुक और ट्विटर के जरिये लोगों से राय मांगी है। जिसमें एक ही घंटे में छह हजार से ज्यादा कमेंट उनके पक्ष में आ चुके थे। उधर, ममता बनर्जी ने फेसबुक का सहारा लेते हुए कलाम को प्रेसीडेंट बनाने की मुहिम छेड़ रखी है.
इतना ही नहीं कलाम को वोट करने के लिए एक नम्बर भी जारी किया गया है जिस पर मिस काल करने की रिक्वेस्ट की गयी है। यह नम्बर है 08082891049. फेसबुक साइट पर पोस्ट किये गये इस नम्बर के साथ यह भी जानकारी दी गयी है कि इस नम्बर पर काल करने से कस्टमर का कोई चार्ज नहीं लगेगा।