आगरा. ताजमहल के अंदर गुरुवार को उर्स के दौरान गंदगी के साथ खुले आम पॉलीथिन का इस्तेमाल किया गया, जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पॉलीथिन को पूरी तरह बैन किया गया है. सुरक्षाकर्मी भी इस दौरान मुकदर्शक बने देखे गए. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ताज महल में नियमों का ताक पर रख जमकर प्रतिबंधित वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया. ताजमहल के अंदर खाने-पीने का सामान ले जाया गया. ये खाने-पीने का सामान पॉलीथिन में था. उर्स के समय प्रतिबंधित पॉलीथिन को एक दूसरे पर फेंका जा रहा था. इस दौरान एएसआईकर्मी भी मौके पर मौजूद थे. ताजमहल के मुख्य गेट के अंदर यलो जॉन बनाया गया है, जहां कोई भी खाने-पीने की वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं कर सकता, लेकिन शाहजहां के उर्स के समय नियमों का जमकर उल्लंघन किया गया. ताज महल के मुख्य गेट के अंदर का परिसर पॉलीथिन से पाट दिया गया. इस दौरान बाहर से आने वाले पर्यटकों ने जब इस दृश्य को देखा तो उन्होंने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया.