पिता की संपत्ति में बेटियों का हक बेटों के बराबर

जस्टिस एके सिकरी और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 2005 का संशोधन सभी बेटियों को जन्म से ही उन्हें अपने पिता की संपत्ति में बराबर की हिस्सेदारी की गारंटी देता है। भले ही उनका जन्म 2005 से पहले क्यों न हुआ हो। उन्हें पिता की संपत्ति में हिस्सेदारी से सिर्फ इसलिए मना नहीं किया जा सकता कि वे 2005 से पहले यानी इस कानून में संशोधन होने से पहले पैदा हुईं थीं।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला,जन्‍म से ही बेटियां पिता की संपत्ति में बराबर की हकदार,भले वे 2005 से पहले पैदा हुई हों

बेटियों को हक दिलाने के लिए कानून में संशोधन

दो बहनों की एक याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम, 2005 सभी महिलाओं को उनके पिता की संपत्ति में बराबर का हक दिलाने के लिए लाया गया। चाहे वे 2005 से पहले ही क्यों न पैदा हुई हों। यह संशोधन इस बात की गारंटी देता है कि सभी महिलाओं को उनके पिता की संपत्ति में बेटों के बराबर ही हक मिलेगा।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला,जन्‍म से ही बेटियां पिता की संपत्ति में बराबर की हकदार,भले वे 2005 से पहले पैदा हुई हों

जब भाइयों किया पैतृक संपत्ति में हिस्सा देने से इनकार

दरअसल दोनों बहनों ने जब अपने पिता की संपत्ति में हिस्सा मांगा तो भाइयों ने उन्हें हिस्सेदारी देने से इनकार कर दिया। दोनों बहनों ने कोर्ट की शरण ली। लेकिन निचली अदालत ने ने 2007 में उनकी याचिका यह कहते हुए खरिज कर दी कि उन्हें उनके पिता की संपत्ति में हिस्सा नहीं मिल सकता क्योंकि उनका जन्म 2005 से पहले हुआ था। यानी हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम, 2005 के तहत वे दावा नहीं कर सकतीं। दोनों बहनों ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी और सुप्रीम कोर्ट ने उनके दावे को सही माना।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला,जन्‍म से ही बेटियां पिता की संपत्ति में बराबर की हकदार,भले वे 2005 से पहले पैदा हुई हों

National News inextlive from India News Desk