- मुख्यमंत्री से निवेदन के बाद पूरी हो सकी सूरजकुंड के लोगों की मांग

- चौ.चरण सिंह कारागार के समीप किशोर सुधार गृह का हुआ जीर्णोद्वार

एक्सक्लूसिव

मेरठ : सूरजकुंड स्थित राजकीय किशोर सुधार गृह के आसपास रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री ने लोगों की मांग पर राजकीय किशोर सुधार गृह को चौ.चरण सिंह सिंह जेल के समीप किशोर सुधार गृह में ट्रांसफर करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अगले 15 दिनों के भीतर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह को अब्दुल्लापुर में बने किशोर गृह में शिफ्ट हो जाएगा।

लोगों को मिलेगी राहत

सूरजकुंड स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में बागपत व मेरठ के 125 किशोर रहते हैं। आसपास के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी कि वह किशोर छतों पर खड़े होकर अश्लील हरकतें करते हैं, जिससे वहां पर रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। विरोध करने पर पथराव व गाली गलौच करते हैं। इस पर सीएम ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह को शिफ्ट करने के आदेश दिए।

ट्रांसफार्मर का इंतजार

जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधाकर शरण पांडे ने आदेश मिलने पर कारागार परिसर के किशोर गृह में नया निर्माण करवाया है। उनका कहना है कि किशोर गृह में अभी बिजली के लिए ट्रांसफार्मर नहीं आया है। 10-15 दिन में किशोर गृह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। इसके बाद सभी बच्चों को यहां पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

जेल को शिफ्ट करने के लिए शासन के आदेश आ गए हैं। 10-15 दिनों में इससे शिफ्ट कर दिया जाएगा।

-सुधारक शरण पांडे जिला प्रोवेशन अधिकारी

125 किशोर रहते हैं सम्प्रेक्षण गृह में

18 वर्ष के किशोर रहते हैं यहां

20 होमगार्ड तैनात हैं सुरक्षा में

2 पुलिसकर्मियों की रहती है ड्यूटी

8 लोगों का स्टाफ