--BCCI ने वर्ष 2013-14 के लिए players को किया categorise

--Domestic matches में परफॉर्मेस को बनाया सेलेक्शन का आधार

-शाहबाज नदीम का परफॉर्मेस वरुण्ा के समकक्ष, अच्छे एवरेज का वरूण का मिला फायदा

JAMSHEDPUR : बीसीसीआई ने झारखंड के क्रिकेटर्स को कैटेगराइज किया है। पिछले दिनों धनबाद में हुए एजीएम में बेहतर परफॉर्म करने वाले सेलेक्टेड प्लेयर्स को फेलिसिटेट किया गया। बीसीसीआई द्वारा छह कैटेगरी में प्लेयर्स के परफॉर्मेस के आधार पर उन्हें कैटेगराइज किया गया है, जिसमें सिटी के चार प्लेयर्स शामिल हैं। प्लेयर्स के बेहतर परफॉर्मेस से झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) भी काफी उत्साहित हैं।

झारखंड के 11 क्रिकेटर्स हुए सेलेक्ट

बीसीसीआई ने वर्ष 2013-14 के परफॉर्मेस के आधार पर प्लेयर्स को कैटेगराइज किया है। इनमें झारखंड के 11 क्रिकेटर्स को सेलेक्ट किया गया है, जिसमें से चार सिटी के हैं। इनमें भी एक महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं। सीनियर कैटेगरी में बेस्ट बैट्समैन के रूप में सौरभ तिवारी व बेस्ट बॉलर के रूप में वरुण एरॉन को शामिल किया गया है। डोमेस्टिक मैच में परफॉर्मेस के आधार पर प्लेयर्स का सेलेक्शन किया गया है। बताते हैं कि सीनियर कैटेगरी में शाहबाज नदीम ने वरुण से ज्यादा विकेट्स लिए हैं, लेकिन वरुण का एवरेज अच्छा होने की वजह से उन्हें सेलेक्ट किया गया।

देवयानी बनीं बेस्ट bowler

वीमेन कैटेगरी में जमशेदपुर की केवल एक महिला क्रिकेटर (बॉलर) को शामिल किया गया है। सिटी की देवयानी प्रसाद को वीमेन अंडर 19 कैटेगरी में बेस्ट बॉलर डिक्लियर किया गया है। हालांकि, इस कैटेगरी में किसी महिला बैट्समैन को शामिल नहीं किया गया है। जेएससीए के अधिकारियों ने बताया कि कोई भी महिला बैट्समैन निर्धारित मानकों पर खरा नहीं उतर सकीं। दूसरी ओर अंडर-19 में सिटी के ही विराट सिंह को बेस्ट बैट्समैन डिक्लियर किया गया है।

Best Batsman

सीनियर कैटेगरी (सौरभ तिवारी, जमशेदपुर)

टूर्नामेंट मैच इनिंग्स रन हाइएस्ट एवरेज सेंचुरी हाफ सेंचुरी

रणजी ट्रॉफी 7 14 854 238 65.69 1 6

अंडर 25 (पप्पु कुमार सिंह, धनबाद)

टूर्नामेंट मैच इनिंग्स रन हाइएस्ट एवरेज सेंचुरी हाफ सेंचुरी

सीके नायडू 3 5 344 200 114.17 1 1

अंडर 19 (विराट सिंह, जमशेदपुर)

टूर्नामेंट मैच इनिंग्स रन हाइएस्ट एवरेज सेंचुरी हाफ सेंचुरी

कूच बिहार 5 8 508 190 72.57 2 2

अंडर 16 (मो। इमरान आलम, सिमडेगा)

टूर्नामेंट मैच इनिंग्स रन हाइएस्ट एवरेज सेंचुरी हाफ सेंचुरी

विजय मर्चेट 4 6 393 126 65.5 2 2

वीमेन सीनियर कैटेगरी (कविता राय, रांची)

टूर्नामेंट मैच इनिंग्स रन हाइएस्ट एवरेज सेंचुरी हाफ सेंचुरी

वन डे 5 5 131 70 26.2 0 1

टी-20 5 5 49 21 12.25 0 0

Best Bowler

सीनियर कैटेगरी (वरुण एरॉन)

टूर्नामेंट बॉल्स मेडेन रन विकेट्स एवरेज स्ट्राइक रेट बेस्ट

रणजी ट्रॉफी 936 48 439 20 21.95 7.8 4ब्/42

अंडर 25 (आशीष कुमार, लोहरदगा)

टूर्नामेंट बॉल्स मेडेन रन विकेट्स एवरेज स्ट्राइक रेट बेस्ट

रणजी ट्रॉफी 1108 57 468 27 17.33 6.84 6म्/57

अंडर 19 (जीशान अली, धनबाद)

ूर्नामेंट बॉल्स मेडेन रन विकेट्स एवरेज स्ट्राइक रेट बेस्ट

कूच बिहार 158.4 65 273 18 15.17 -- 5भ्/55

अंडर 16 (श्रेयम सुंदरम, लोहरदगा)

टूर्नामेंट बॉल्स मेडेन रन विकेट्स एवरेज स्ट्राइक रेट बेस्ट

विजय मर्चेट 164 68 403 16 25.2 -- 5भ्/59

वीमेन सीनियर कैटेगरी (निहारिका प्रसाद, बोकारो)

टूर्नामेंट बॉल्स मेडेन रन विकेट्स एवरेज स्ट्राइक रेट बेस्ट

टी-20 120 0 95 7 13.57 -- 3फ्/21

वन डे 242 2 132 5 26.4 8.07 2ख्/34

वीमेन अंडर 19 (देवयानी प्रसाद, जमशेदपुर)

टूर्नामेंट बॉल्स मेडेन रन विकेट्स एवरेज स्ट्राइक रेट बेस्ट

वन डे 252 14 64 13 4.92 -- 5भ्/ख्ख्

डोमेस्टिक मैचेज में बेहतर परफॉर्मेस के आधार पर बीसीसीआई द्वारा प्लेयर्स को कैटेगराइज किया गया है। हर साल प्लेयर्स को सेलेक्ट कर उन्हें सम्मानित किया जाता है, ताकि उभरते हुए प्लेयर्स इनसे इंस्पायर्ड होकर खुद को बेहतर करने का प्रयास कर सकें।

-असीम कुमार सिंह, असिस्टेंट सेक्रेटरी, जेएससीए