सीएमओ के औचक निरीक्षण में सामने आई सच्चाई

allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: सरकारी हॉस्पिटल्स बीमारी ठीक करने के बजाय उनको फैलाने का काम कर रहे हैं। यह सच्चाई मंगलवार को सीएमओ के औचक निरीक्षण में सामने आ गई। कोरांव सीएचसी में बायो वेस्ट को खुलेआम मैदान में जलाया जा रहा है। इतना ही नहीं, उसे कूड़े में भी फेंका जा रहा है जो नियमों के विपरीत है। इससे आसपास के एरिया में संक्रामक बीमारियां फैल सकती हैं।

अबसेंट थे सुप्रीमटेंडेंट

सीएमओ डॉ। गिरिजाशंकर बाजपेई मंगलवार को कोरांव तहसील दिवस से सीएचसी औचक निरीक्षण पर पहुंचे। यहां पर नियमों के विपरीत बायो वेस्ट (पट्टी, खून, बैंडेज, एक्सपायर दवाएं) आदि चारों ओर बिखरी पाई गई। जबकि इनका निस्तारण किया जाना चाहिए। इसके लिए जिले में दो यूनिट खुली हैं और इनकी गाडि़यां रोजाना बायो वेस्ट को ले जाती हैं। सीएमओ ने हालात देखकर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान हॉस्पिटल सुप्रीमटेंडेंट भी एब्सेंट थे। इसके अलावा एक और कर्मचारी नदारद पाया गया। यहां तक कि दो कर्मचारियों की एडवांस अटेंडेंस लगी हुई थी। चारों ओर गंदगी देखकर सीएमओ ने कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में साफ सफाई का बेहतर इंतजाम किया जाना चाहिए।