अब जब चिलचिलाती गर्मी  पड़ने लगी है तो सब इंतजार कर रहे हैं झमाझम बारिश का. मॉनसून को लेकर सभी अपनी अपनी पहेलियां बुझा रहे हैं.मगर क्या आप जानते हैं कि इण्डिया में अपने किसान भाई बारिश के लिए तरह-तरह के टोटके आजमाते हैं. हम पेश कर रहे है कुछ अजब गजब टोटके-

मेंढक-मेंढकी की शादी

उड़ीसा, यूपी, बिहार और नॉर्थ ईस्ट में मेंढक-मेंढकी की शादी कराने का रिवाज है. यह शादी पूरी तरह हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार की जाती है.बाकायदा गांव वाले वर पक्ष और वधू पक्ष में बंट जाते हैं.

मेंढकों का नाच

पूर्वी उड़ीसा में किसान मेंढकों के नाच का आयोजन करते हैं जिसे स्थानीय भाषा में बेंगी नानी नाचा के नाम से जाना जाता है.

जिंदा आदमी की शव यात्रा

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में जिंदा आदमी की शव यात्रा निकालने का रिवाज है. होलकर रियासत काल से ही मान्यता रही है कि अगर जीवित व्यक्ति की शव यात्रा निकाली जाए तो अच्छी वर्षा होती है.इस शवयात्रा का दृश्य ठीक आम शव यात्राओं जैसा ही रहता है.

महिलाओं का नग्न नाच

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई गांवों में औरतें रात में नग्न होकर खेतों में हल चलाती हैं. इस दौरान महिलाएं समूह में पूरे खेत को घेर लेती हैं. उस समय वहां पुरुषों का आना प्रतिबंधित रहता है.

किडनैपिंग

विदिशा के एक पठारी कस्बे में बेड़ नाम के एक टोटके का चलन है. इसमें कई महिलाएं गाजे-बाजे के साथ खेत पर अचानक पहुंच जाती हैं और वहां काम कर रहे किसी किसान को बंधक बना लेती हैं.बाद में किसान को गांव लाकर उसका साज-श्रृंगार किया जाता है और पैसे देकर विदा किया जाता है.

-मध्य प्रदेश के कई गांवों में शिवलिंग को पानी में डुबाकर रखने का भी रिवाज है.

-कहीं-कहीं मेंढकों को गधों पर उछाला जाता है.

National News inextlive from India News Desk