आईपीएल खत्म होते ही इंग्लैंड चले जाएंगे कोहली

नई दिल्ली, (प्रेट्र)। आईपीएल 11 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे विराट कोहली अगले महीने काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। विराट इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट टीम सरे का हिस्सा बनने जा रहे। यह पहली बार होगा कि विराट काउंटी क्रिकेट में हाथ आजमाएंगे। कोहली ने इसके लिए कांन्ट्रैक्ट भी साइन कर दिया है। बीसीसीआई ने विराट को इसके लिए पहले ही अनुमति दे दी थी। हालांकि भारतीय कप्तान के काउंटी खेलने की चर्चा दो महीने पहले ही हो गई थी। मगर बीसीसीआई के एक अधिकारी की मानें तो, कांन्ट्रैक्ट में देरी की वजह विराट की इमेज है। बीसीसीआई ने सरे क्रिकेट टीम से आश्वासन लिया कि वो कोहली को सीमित मैच ही खिलाएं।

कोहली को कितना मिल रहा पैसा

सरे क्रिकेट टीम के साथ खेलने पर विराट कोहली को कितना पैसा मिलेगा, यह जानने को सभी आतुर हैं। बीसीसीआई अधिकारी ने इस पर ज्यादा न बोलते हुए सिर्फ इतना कहा कि, 'हम एमाउंट डिस्क्लोज नहीं कर सकते। बस इतना समझ लीजिए कि अन्य काउंटी प्लेयर को जितना मिलता है उतना ही विराट को मिलेगा। बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद विराट ज्यादा पैसे नहीं ले रहे। उन्हें आने-जाने का किराया, रहने का और मैच फीस बस इतना ही मिलेगा।'

काउंटी क्यों खेल रहे हैं विराट

बता दें कि विराट कोहली के काउंटी क्रिकेट खेलने की एक बड़ी वजह है। भारत को आने वाले कुछ महीनों में इंग्लैंड का दौरा करना है और वहां पर विराट का प्रदर्शन अन्य देशों की तुलना में ज्यादा बेहतर नहीं है। ऐसे में बीसीसीआई चाहता है कि भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले विराट इंग्लैंड की पिचों से अच्छी तरह वाकिफ हो जाएं। विराट यहां तीन रॉयल लंदन कप (50 ओवर) मैच खेलेंगे और तीन काउंटी फोर डे गेम खेलेंगे। ये मैच 1 जून से लेकर 28 जून तक खेले जाएंगे। फिर 3 जुलाई से भारत-इंग्लैंड सीरीज शुरु हो जाएगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk