कानपुर। सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों दान करने में खूब मन लगा रहे हैं। सुशांत ने केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए करीब 1 करोड़ रुपये डोनेट किए और अब नागालैंड के लिए भी सुशांत का दिल भर आया है, जब उन्होंने खुद वहां जा कर बाढ़ के हालात देखे। सुशांत ने नागालैंड के बाढ़ पीडि़तों के लिए भी 1.25 करोड़ रुपये का डोनेशन दे कर सहायता करने की कोशिश की है। नागालैंड के चीफ मिनिस्टर नेफ्यू रियो ने ट्वीट कर सुशांत के डोनेशन देने की बात की जानकारी दी। नेफ्यू ने ट्वीट कर लिखा, 'सुशांत और उनकी टीम इस क्रूशियल टाइम में नागालैंड के बाढ़ पीडि़तों के लिए आगे आए। मैं आशा करता हूं की देश से और लोग भी इस काम के लिए आगे आएंगे।'

सुशांत ने केरल के बाद नागालैंड के बाढ़ पीडि़तों को दिए सवा करोड़ रुपये,सीएम नेफ्यू से किया ये वादा

सुशांत ने बाढ़ पीडि़तों से किया वादा

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने ट्विटर हैंडल से नागालैंड के सीएम के साथ अपनी तस्वीर फैंस से साझा करते हुए नागालैंड के बाढ़ पीडि़तों से एक वादा किया कि वो वहां के स्थानीय लोगों का साथ तब तक नहीं छोडे़गें जब तक वहां के हालात ठीक नहीं हो जाते। सुशांत ने ट्वीट कर लिखा, 'थैंकयू सर आपके अनमोल समय के लिए। हम अपनी पूरी लगन के साथ नागालैंड को इस बुरे दौर से बाहर निकालने की कोशिश करेगें। हमारी टीम नागालैंड की बाढ़ में सबकुछ ठीक होने तक निरंतर यहां के लोगों की मदद के लिए लगी रहेगी। इस गॉग की आवाज दोस्ती के आगाज के नाम।'

सुशांत ने केरल के बाद नागालैंड के बाढ़ पीडि़तों को दिए सवा करोड़ रुपये,सीएम नेफ्यू से किया ये वादा

इससे पहले केरल को दिए इतने करोड़

नागालैंड के बाढ़ पीडि़तों की मदद करने के पहले सुशांत सिंह ने केरल के बाढ़ पीडि़तों की स्थिती सुधारने के लिए 1 करोड़ रुपये का डोनेशन अपने एक फैन के कहने पर उसी के नाम से दिया था। सुशांत सिंह को एक फैन ने कहा कि अगर उसके पास पैसे होते तो वो केरल की मदद जरूर करता पर वो इतने पैसे लाए कहां से। इस बात पर सुशांत ने उससे डोनेशन देने का वादा कर दिया और ट्वीट कर 1 करोड़ रुपये की सहायक राशी दान देने का खुलासा किया।

सुशांत ने केरल के बाद नागालैंड के बाढ़ पीडि़तों को दिए सवा करोड़ रुपये,सीएम नेफ्यू से किया ये वादा

तस्वीरें : मंदिर के बाहर सारा अली खान दान देते हुईं स्पॉट, क्या डेब्यू फिल्म 'सिंबा' के लिए कर रहीं ये पुण्य का काम

चांद पर जमीन लेने के बाद सुशांत खरीदना चाहते हैं प्लेन, घर पर ही ऐसे सीख रहे विमान उड़ाना

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk