विजेताओं को किया गया सम्मानित
उपराज्यपाल नजीब जंग ने ग्लास्गो में हुये कॉमनवेल्थ गेम्स-2014 में दिल्ली के पदक विजेताओं के शानदार प्रदर्शन को लेकर आयोजित सम्मान समारोह में यह घोषणा की. दिल्ली शिक्षा निदेशालय की खेल शाखा ने इस सम्मान समारोह का आयोजन दिल्ली सचिवालय में किया था. जंग ने कहा कि यह गर्व की बात है दिल्ली के 8 प्लेयर्स ने ग्लास्गो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतकर न केवल देश का बल्कि दिल्ली का भी नाम रोशन किया है.

नये जोश से फैलेगा तिरंगा

नजीब जंग ने कहा कि सुशील कुमार, अमित दाहिया, योगेश्वर दत्त के अथक प्रयासों के कारण मिले गोल्ड मेडल पर देश को गर्व करना चाहिये. इसी तरह बजरंग कुमार, राजीव कुमार व श्रेयसी सिंह ने सिल्वर मेडल और मानवजीत सिंह संधू व पवन कुमार ने ब्रॉंज मेडल जीतकर राजधानी के उभरते होनहार प्लेयर्स में नये जोश का संचार किया है. आपको बता दें कि इन 8 प्लेयर्स में 6 पहलवान और 2 शूटर हैं. इसके साथ ही जंग ने कहा कि इन प्लेयर्स ने इस बात को साबित किया है कि कम पैसे के बावजूद हिंदुस्तान खेल की दुनिया में अच्छा कर सकता है. उन्होंने कहा कि इन युवा प्लेयर्स की विनम्रता से उनके व्यक्त्वि का अंदाजा लगता है और यही खेल की खासियत है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी जीत का यह सिलसिला कायम रहेगा और दिल्ली के प्लेयर इंटरनेशनल कंपटीशन में मेडल जीतकर तिरंगे को फहरायेंगे.   

Hindi News from Sports News Desk