पाँच करोड़ रुपए जीतने के बाद से मीडिया के लाड़ले बन गए सुशील कुमार की लोकप्रियता भुनाने की 'बिग बॉस' की कोशिश नाकाम हो गई है।

चर्चित रियालिटी शो 'बिग बॉस' बनाने वाली कंपनी इंडेमॉल इंडिया ने जब सुशील कुमार को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया, तो सुशील कुमार ने साफ़ इनकार कर दिया। बीबीसी के साथ बातचीत में सुशील कुमार ने कहा कि उन्होंने बिना किसी लागलपेट के बिग बॉस के निर्माताओं को मना कर दिया।

सुशील कुमार कहते हैं, "मुझसे इंडेमॉल इंडिया के अधिकारियों ने संपर्क किया था। वो चाहते थे कि मैं बिग बॉस का हिस्सा बनूँ। लेकिन मैंने साफ़ इनकार कर दिया। मैं ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहता, जिससे मेरी छवि प्रभावित हो."

आलोचना

हाल ही में सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश भी कुछ दिनों के लिए बिग बॉस में शामिल हुए थे। जिसकी काफ़ी आलोचना हुई थी। हालाँकि स्वामी अग्निवेश का कहना था कि उन्होंने कुछ भी ग़लत नहीं किया।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (मनरेगा) के लिए काम करने वाले सुशील कुमार ने केबीसी-5 में पाँच करोड़ रुपए की सर्वोच्च इनामी राशि जीती थी। उसके बाद उन्हें मनरेगा का ब्रैंड एम्बैसडर भी बना दिया गया था।

केबीसी में पाँच करोड़ रुपए जीतने के बाद सुशील कुमार ने कहा था कि वे सिविल सेवा की तैयारी करना चाहते हैं और ग़रीब बच्चों की पढ़ाई में भी मदद करना चाहते हैं।

बिग बॉस

इस साल बिग बॉस का प्रसारण अक्तूबर में शुरू हुआ था। बिग बॉस-5 इस बार प्रतियोगियों के बीच लड़ाई-झगड़े के कारण काफ़ी चर्चा में है। सलमान ख़ान और संजय दत्त इस कार्यक्रम के एंकर हैं।

इसके प्रमुख प्रतियोगियों में हैं- अभिनेत्री पूजा बेदी, महक चहल, श्रद्धा शर्मा, सोनाली नागरानी, टीवी कलाकार आकाशदीप सहगल, जूही परमार, सिद्धार्थ भारद्वाज, पूजा मिश्रा और अमर उपाध्याय।

हाल ही में पॉर्न स्टार सनी लियोन को भी बिग बॉस के घर में भेजा गया है। चर्चित अभिनेता शक्ति कपूर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए, लेकिन अब वे बिग बॉस से बाहर हो चुके हैं।

International News inextlive from World News Desk