हैदराबाद ब्लास्ट पर लोकसभा में अपोजिशन लीडर सुषमा स्वराज ने होम मिनिस्टर सुशील कुमार शिंदे पर हमला बोला और पूछा कि कहीं धमाकों का ओवैसी के हेट स्पीच से कनेक्शन तो नहीं है. लोकसभा में शिंदे के बयान को सुषमा ने एक रुटीन बयान करार दिया. सुषमा ने कहा कि गवर्नमेंट हर हादसे के बाद इसी तरह का बयान देती है. अब टाइम आ गया है कि आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

ओवैसी ने दी थी धमकी

सुषमा ने हैदराबाद के एमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के एक कमेंट का मुद्दा भी ब्लास्ट के संदर्भ में उठाया. सुषमा ने कहा कि पिछले महीने एक माननीय सांसद के भाई ने हैदराबाद में खुलेआम धमकी दी थी कि अगर पुलिस को कुछ देर के लिए हटा लिया जाए तो सबका सफाया कर देंगे. गवर्नमेंट बताए कि क्या हैदराबाद धमाके का उस बयान से कोई कनेक्शन है.

सेंटर गवर्नमेंट का काम सिफ अलट करना नहीं

सुषमा ने शिंदे के बयान पर कहा कि जो आपने कहा है उससे मेरा विरोध नहीं है. आपने कहा कि हमने राज्य सरकारों का सतर्क किया था. सुषमा ने सवाल उठाया कि क्या सेंटर गवर्नमेंट का काम सिर्फ सूचना देना है, क्या आगे मदद नहीं करनी चाहिए. पूरा देश जानना चाह रहा है, मैं इसलिए पूछ रही हूं कि क्या हम घटना के बाद हम चेते हैं. इस अलर्ट में तो बैंगलोर और मुंबई का भी नाम है. क्या सरकार ये भरोसा दे सकती है कि अब वहां धमाके नहीं होंगे. शिंदे के बयान पर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ.

National News inextlive from India News Desk