दुनिया भर के पॉलिटिशियंस के लिए ‘फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन’ का स्ट्रांग स्टेज बन चुकी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर अब इंडियन पॉलिटिशियंस के लिए भी काफी अहम होती जा रही है. इंडियन पॉलिटिशयंस की पॉपुलैरिटी और एक्टिविटी भी अब इस पर लगातार नजर आ रही है. इसका सबसे ताजा उदाहरण हैं बीजेपी लीडर सुषमा स्वराज, जिन्होंने ट्विटर पर पॉपुलर पॉलिटिशयंस की लिस्ट में सेकेंड पोजीशन हासिल की है. हालांकि वह फॉर्मर कैबिनेट मिनिस्टर शशि थरूर  से अभी पीछे ही हैं.

The active Sushma

‘ट्विटर मिनिस्टिर’ के नाम से मशहूर शशि थरूर के बाद अब बीजेपी लीडर सुषमा स्वराज के फालोवर्स का नंबर एक लाख के जादुई को आंकड़े को पार कर गई हैं. अपने फैंस से डायरेक्ट कम्यूनिकेशन के लिए ट्विटर से जुडऩे वाली सुषमा फालोवर्स के लिहाज से दूसरी सबसे पॉपुलर इंडियन पॉलिटिशयन हैं जिनके एक लाख तेरह हजार 688 फॉलोअर्स हैं. सुषमा ट्विटर पर बेहद एक्टिव हैं और उन्होंने अब तक 1151 ट्वीट किए हैं. वह अक्सर पॉलिटिकल और सोशल इश्यूज पर कमेंट के लिए ट्विटर का सहारा लेती हैं. सुषमा स्वराज को ‘फालो’ करने वालों में फॉर्मर कैबिनेट मिनिस्टर शशि थरूर, स्टार शूटर अभिनव बिंद्रा और उमर अब्दुल्ला शामिल हैं. हालांकि खुद सुषमा किसी को फालो नहीं करतीं.

The others  

केवल सुषमा ही नहीं बल्कि कुछ और इंडियन पॉलिटिशियंस ने ट्विटर को देश में एक नया मुकाम दिलाया है. ट्विटर पर इनके आते ही कभी एक नई बहस छिड़ी तो कभी कोई कंट्रोवर्सी बनी. एक नजर ऐसे ही कुछ खास इंडियन पॉलिटिशिंयस पर-

थरूर का कमाल : देश में ट्विटर को पॉपुलैरिटी दिलाने में अहम रोल अदा करने वाले फॉर्मर कैबिनेट मिनिस्टर शशि थरूर के ग्यारह लाख एक हजार 166 फॉलोअर्स हैं. ये अलग बात है कि ट्विटर पर उनके ‘कैटल क्लास कमेंट’ ने उनकी कुर्सी छिन ली थी.

उमर भी नहीं पीछे : ट्विटर पर पॉपुलैरिटी की सिरीज में जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला तीसरे नंबर पर आते हैं. उमर के 41,540 फॉलोअर्स हैं. उमर ने अब तक 3,791 ट्वीट्स की हैं. उमर यहां पर कभी हिना रब्बानी की तारीफ करते, कभी यंगस्टर्स को बात करने का लहजा सिखाते तो कभी ये बताते कि कैसे वो डीटीएच का रिचार्ज खत्म हो जाने की वजह से विंबलडन का फाइनल नहीं देख पाए.

खबर का जरिया : अपने कई कंट्रोवर्शियल कमेंट्स के लिए पहचाने जाने वाले जनता पार्टी प्रेसीडेंट सुब्रमण्यम स्वामी के 18,794 फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अब तक 6,072 ट्वीट्स किए हैं. हाल ही में जब उनके घर पर कुछ लोगों ने हमला किया तो उन्होंने इस बात को ट्विटर के जरिए सबके सामने रखा.

कृष्णा भी हैं यहां : एक्सर्टनल अफेयर्स मिनिस्टर एसएम कृष्णा ने भी पिछले साल ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया. बंगलुरू से आने वाले एसएम कृष्णा यहां पर अपनी संसदीय क्षेत्र के लोगों की प्रॉब्लम को सुनते हैं. इसके अलावा वो सिविक बॉडीज को उन्हें दूर करने की सलाह भी देते हैं.

माकन और शास्त्री भी : स्पोट्र्स मिनिस्टर अजय माकन के 2916 और कांग्रेस लीडर अनिल शास्त्री के सिर्फ 577 फॉलोअर्स हैं.

लेकिन थरूर सबसे आगे

लोकसभा में अपोजीशन लीडर सुषमा स्वराज, जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, स्पोट्र्स मिनिस्टर अजय माकन और जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी के ट्विटर से जुडऩे के बाद भी शशि थरूर फालोवर्स के मामले में सबसे आगे बने हुए हैं. फॉलोअर्स के लिहाज से थरूर को पीछे छोडऩा फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है.

ओबामा भी मौजूद

ट्विटर पर दुनिया के कई पॉलिटिशियंस एक्टिव हैं. इनमें अमेरिकन प्रेसीडेंट बराक ओबामा और यूनान के पीएम जार्ज ए पापेन्द्रू जैसे नाम शामिल हैं. वहीं वेनेजुएला के प्रेसीडेंट ह्यूगो शॉवेज भी ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं.

Omar tweets

“I honestly don’t care. I find it a very useful tool to elicit opinion and share my own thoughts. At the same time, I am not foolish enough to believe that just because I have 26,000-27,000 followers on Twitter that I am reaching out to the entire state and that this medium can ever be a replacement for actual physical contact with ordinary people.”

 

National News inextlive from India News Desk