तीन अंडरकवर ऑफिसर्स भी घायल
वाशिंगटन (पीटीआई)।
अमेरिका के कंसास शहर में रहने वाले भारतीय छात्र शरत कोप्पू की हत्या में शामिल एक संदिग्ध की मौत हो गई है। अमेरिकी अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आरोपी और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी में तीन अंडरकवर ऑफिसर्स भी घायल हो गए हैं। बता दें कि कंसास सिटी स्थित एक रेस्तरां में 6 जुलाई को लूटपाट की कोशिश के दौरान 25 वर्षीय भारतीय छात्र शरत कोप्पू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सॉफ्टवेयर इंजीनियर शरत तेलंगाना के रहने वाले थे। मास्टर्स डिग्री के लिए वह इस साल जनवरी में अमेरिका आए थे। यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी-कंसास सिटी (यूएमकेसी) में पढ़ाई के साथ ही वह जे फिश एंड चिकन मार्केट नामक रेस्तरां में काम कर रहे थे।

पूछताछ के दौरान गोलीबारी
कैनसस सिटी स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने रविवार को शूटिंग में शामिल संदिग्धों को ढूंढ लिया लेकिन जब दो अधिकारी उनसे पूछताछ के लिए आगे बढ़े, तो उन्होंने उनपर राइफल से गोली चला दी और वहां से भाग निकले, जिसके बाद दोनों अधिकारी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस और आरोपियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई, उस दौरान एक संदिग्ध को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट में बताया गया कि गोलीबारी के बाद एक संभावित संदिग्ध की मौत हो गई और तीन अधिकारी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि तीनों अधिकारी सुरक्षित हैं और अब उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।

चीन के साथ ट्रेड वार से किसान प्रभावित, इस बात को गंभीरता से लें ट्रंप : अमेरिकी सांसद

तीसरी बार उत्तर कोरिया पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री, दूसरे दिन भी करेंगे परमाणु निस्त्रीकरण पर विस्तृत बात

International News inextlive from World News Desk